राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दे दिया जीत का श्रेय, बताया- कांग्रेस ने कैसे जीते चुनाव

By भाषा | Published: December 12, 2018 09:25 AM2018-12-12T09:25:36+5:302018-12-12T09:27:24+5:30

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बेबाकी से कहूं तो नरेंद्र मोदी जी ने मुझे सबक सिखाया कि क्या नहीं करना चाहिए।’’ 

Rahul Gandhi gave PM Modi credit for winning, told how Congress won | राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दे दिया जीत का श्रेय, बताया- कांग्रेस ने कैसे जीते चुनाव

फाइल फोटो

Highlightsराहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को विशाल जनादेश मिला था, लेकिन उन्होंने ‘‘देश की धड़कन’’ सुनने से इनकार कर दिया।राहुल ने कहा कि 2014 के चुनाव से उन्हें जो सबसे अहम चीज सीखने को मिली, वह ‘विनम्रता’ है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सिखाया कि ‘‘क्या नहीं करना चाहिए’’ और उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार से भी ‘‘काफी कुछ सीखा।’’ 

राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को विशाल जनादेश मिला था, लेकिन उन्होंने ‘‘देश की धड़कन’’ सुनने से इनकार कर दिया।

हिंदीभाषी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के फिर से उदय के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मैं कल अपनी मां से बात कर रहा था और मैं उनसे कह रहा था कि मेरे लिए सबसे अच्छी बात कुछ हुई है तो वह है 2014 का (लोकसभा) चुनाव। मैंने उस चुनाव से काफी कुछ सीखा है।’’ 

राहुल (48) ने कहा कि 2014 के चुनाव से उन्हें जो सबसे अहम चीज सीखने को मिली, वह ‘विनम्रता’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक महान देश है और इस देश में सबसे अहम चीज है कि लोग क्या मानते हैं।’’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक नेता के तौर पर यह समझना होता है कि लोग क्या महसूस कर रहे हैं और वह जिस चीज को महसूस करते हैं, उससे जुड़ाव पैदा करना होता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘बेबाकी से कहूं तो नरेंद्र मोदी जी ने मुझे सबक सिखाया कि क्या नहीं करना चाहिए।’’ 

राहुल ने कहा, ‘‘पांच साल पहले उन्हें (मोदी को) इस देश में बदलाव लाने का बड़ा मौका दिया गया। दुखद चीज यह है कि उन्होंने देश की धड़कन सुनने से मना कर दिया।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने युवाओं और किसानों की आवाज सुनने से इनकार कर दिया।

राहुल ने जोर देकर कहा, ‘‘थोड़ा अहंकार आ गया है। मेरा मानना है कि यह किसी नेता के लिए घातक होता है। उनके काम करने के तरीके से मैंने यह बात सीखी है। मेरे लिए इस देश के लोग ही सबसे अच्छे शिक्षक हैं।’’

Web Title: Rahul Gandhi gave PM Modi credit for winning, told how Congress won

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे