'गांधी जी ने अपना पहला सत्याग्रह सामाजिक कारण से किया था, ये सजायाफ्ता होने के बाद न्यायालय के खिलाफ कर रहे हैं' - बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 26, 2023 02:08 PM2023-03-26T14:08:04+5:302023-03-26T14:09:17+5:30

रविवार, 26 मार्च को कांग्रेस के दिल्ली में राजघाट पर एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन 'संकल्प सत्याग्रह' किया। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गांधी जी ने अपना पहला सत्याग्रह सामाजिक कारण से किया था जबकि यहां ये अपने लिए, अपने निजी कारण से सजायाफ्ता होने के बाद न्यायालय के खिलाफ करते दिख रहे हैं।

Rahul Gandhi doing Satyagraha against the court after being convicted BJP Spokesperson Sudhanshu Trivedi | 'गांधी जी ने अपना पहला सत्याग्रह सामाजिक कारण से किया था, ये सजायाफ्ता होने के बाद न्यायालय के खिलाफ कर रहे हैं' - बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

Highlightsराहुल गांधी के लोकसभा से अयोग्य ठहराये जाने के बाद छिड़ा सियासी संग्रामप्रियंका गांधी ने कहा- एक शहीद के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफर बुलाते हैंबीजेपी प्रवक्ता बोले- कांग्रेस के रवैये में अहंकार का दुराग्रह निर्लज्जता के साथ दिख रहा है

नई दिल्ली: राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराये जाने के बाद से ही सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। रविवार, 26 मार्च को कांग्रेस के दिल्ली में राजघाट पर एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन 'संकल्प सत्याग्रह' किया और आरोप लगाया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत गांधी परिवार का कई बार अपमान किया गया लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दूसरी तरफ भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पिछड़े और दलितों के अपमान के लिए राहुल गांधी को क्षमा याचना करनी चाहिए थी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "गांधी जी का राजनीतिक दर्शन था 'राम राज्य' उनका नित्य का भजन था 'रघुपति राघव राजा राम...' उनके अंतिम शब्द थे 'हे राम', और ये राम के मंदिर के खिलाफ खड़े थे, और राम को काल्पनिक बताने वाले आज अपने अहंकार को छिपाने के लिए राम शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। ईमानदारी तो यह कहती थी कि आपको क्षमा याचना करनी चाहिए थी और दुख की बात यह है कि ये जितने भी खुद को पिछड़े और दलितों के अलंबरदार बनते हैं वो अचानक मौन साधना में क्यों चले गए हैं?"

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, "जब आप भारत के खिलाफ बोलते हैं, पिछड़े समाज के विरुद्ध इस प्रकार की घृणा की बात करते हैं और उसके बाद जब आप पर न्यायलय के द्वारा सजा होती है और फिर जब आप इस पर राजनीतिक आरोप लगाने का प्रयास करते हैं इसमें मुझे उद्दंडता और निर्लज्जता दोनों नजर आती है। गांधी जी ने अपना पहला सत्याग्रह सामाजिक कारण से किया था जबकि यहां ये अपने लिए, अपने निजी कारण से सजायाफ्ता होने के बाद न्यायालय के खिलाफ करते दिख रहे हैं। संपूर्ण लोकतंत्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले लोग, सत्याग्रह के नाम पर महात्मा गांधी जी की समाधि पर जो कर रहे हैं उसमें सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं बल्कि अहंकार का दुराग्रह निर्लज्जता के साथ दिख रहा है।"

इससे पहले राहुल गांधी को  'शहीद का बेटा' संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा हर दिन उनका (राहुल गांधी) अपमान करती है। प्रियंका ने कहा, 'उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार को नहीं छोड़ा। आप मेरे भाई, एक शहीद के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफर बुलाते हैं। आपके मंत्री ने मेरी मां का संसद में अपमान किया। आपके एक मुख्यमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी नहीं जानते कि उनके पिता कौन हैं...लेकिन इन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ।'

Web Title: Rahul Gandhi doing Satyagraha against the court after being convicted BJP Spokesperson Sudhanshu Trivedi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे