अमेठी में पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- 'अच्छे दिन आएंगे' के बाद अब नया नारा 'चौकीदार चोर है' 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 22, 2019 02:33 PM2019-04-22T14:33:56+5:302019-04-22T14:33:56+5:30

राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने सिर्फ हिंदुस्तान की जनता से चोरी नहीं की है, सबसे ज्यादा चोरी चौकीदार ने आप लोगों (आमजन) से की है। पिछले पांच सालों में हमने जो भी आप लोगों के लिए किया है मोदी जी ने आपसे छीना।

rahul gandhi attacks on narendra modi in amethi and says chowkidaar chor hai | अमेठी में पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- 'अच्छे दिन आएंगे' के बाद अब नया नारा 'चौकीदार चोर है' 

अमेठी में पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- 'अच्छे दिन आएंगे' के बाद अब नया नारा 'चौकीदार चोर है' 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार (22 अप्रैल) को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। साथ साथ उन्होंने चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए। वह यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने नोटबंदी और राफेल जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। 

राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने सिर्फ हिंदुस्तान की जनता से चोरी नहीं की है, सबसे ज्यादा चोरी चौकीदार ने आप लोगों (आमजन) से की है। पिछले पांच सालों में हमने जो भी आप लोगों के लिए किया है मोदी जी ने आपसे छीना।

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के 'अच्छे दिन आएंगे' के नारे को लेकर कहा कि पहले नारा हुआ करता था कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन अब नारा है कि 'चौकीदार चोर है'। 



वहीं उन्होंने मीडिया को लेकर कहा, 'प्रेस वाले यहां हंस रहे हैं। उन्हें यहां हंसी इसलिए आ रही है कि उन्होंने अपने मन की बात कर दी तो इनको दो डंडे पड़ेंगे। नरेंद्र मोदी जी मारेंगे। लेकिन दिनभर इनको नरेंद्र मोदी की बात कैमरे से लेनी पड़ती है इसलिए इनको हंसी आ रही है। घबराइए मत 2019 के चुनाव के बाद आपको जो लिखना होगा आप लिखना, हमारे खिलाफ लिखना होगा थोड़ा लिख लेना कोई फर्क नहीं पड़ता।'

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान नरेंद्र मोदी ने मेहनती और ईमानदार लोगों की जेब से पैसा छीन लिया। अनिल अंबानी, नीरव मोदी जैसे लोग बैंक की कतारों में नहीं थे, आम जनता थी। 

Web Title: rahul gandhi attacks on narendra modi in amethi and says chowkidaar chor hai