मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, राहुल गांधी बोले-प्रधानमंत्री सदन से क्यों हैं गाायब

By शीलेष शर्मा | Published: December 20, 2021 07:24 PM2021-12-20T19:24:22+5:302021-12-20T19:26:03+5:30

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम लद्दाख का मुद्दा उठाना चाहते हैं तो सरकार उठाने नहीं देती, किसानों का मुद्दा उठाना चाहते थे सरकार नहीं उठाने देती।’’

rahul gandhi attack pm narendra Modi government killing democracy Prime Minister missing sansad | मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, राहुल गांधी बोले-प्रधानमंत्री सदन से क्यों हैं गाायब

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला किया। 

Highlightsलोगों की कई मांगों के विषय को लेकर कार्यस्थगन का नोटिस दिया था।गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खस्त किया जाना चाहिए।सदन में लखीमपुर खीरी मामले को लेकर चर्चा होनी चाहिए।

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार पर जनता से जुड़े मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं कराने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी ओर से लद्दाख के विषय को नहीं उठाने दिया गया। कांग्रेस नेता ने भाजपा पर हमला किया। 

 

 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य अखिलेश यादव की ओर से उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाए जाने से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने दावा किया कि सरकार लोकतंत्र पर निरंतर हमले कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पेगासस का विषय अंतराष्ट्रीय मामला था। किसी और देश में हिंदुस्तान का डेटा रखा गया था। सरकार ने यहां इस पर भी चर्चा नहीं होने दी। लोकतंत्र पर लगातार आक्रमण हो रहा है।’’

संसद में लगातार विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्तावों को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला करते हुये आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है तथा महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने से विपक्ष को रोक रही है। प्रधानमंत्री मोदी की सदन से गैर मौजूदगी को लेकर भी कांग्रेस ने सवाल किया कि आखिर मोदी सदन से गायब क्यों हैं।

29 नवंबर से 20 दिसंबर तक किसी दिन मोदी सदन में आये ही नहीं। राहुल ने तंज कसा " ये कैसी सरकार है जिसे सदन को सँभालना नहीं आता? महंगाई, लखीमपुर, एमएसपी , लद्दाख, पेगासस, निलंबित सांसद, जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज की बुलंदी नहीं रोक सकते। राहुल ने सरकार को चुनौती दी कि  हिम्मत है तो होने दो चर्चा। "

जहां एक तरफ कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर थी तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष को डराना चाहती है। पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि चुनावों के कारण सरकार जिस तरह फ़ोन टेप करा रही है तो दूसरी तरफ ईडी ,आयकर और दूसरी एजेंसियों का दुरुपयोग कर छापेमारी कराई जा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी आरोप था कि मोदी -योगी सरकार गैर क़ानूनी ढंग से विपक्ष के नेताओं के फ़ोन टेप करा रही है। 

राहुल ने पेगासस मामले की गंभीरता बताते हुये टिप्पड़ी की "  वो पूरा पेगासस का मामला था। वो इंटरनेशनल मामला था। किसी और देश में हिंदुस्तान का डेटा रखा गया था, उसकी चर्चा नहीं होने दी। तो ये पूरा लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। नॉनस्टॉप हो रहा है, इसलिए हम यहाँ लड़ रहे हैं। मेरा आज लद्दाख का मुद्दा था, उसको उठाने का था लेकिन नहीं उठाने दिया गया , लद्दाख के सब लोगों को कहना चाहता हूँ, डरो मत, जो आपका है, वो आपको मिलेगा।'

Web Title: rahul gandhi attack pm narendra Modi government killing democracy Prime Minister missing sansad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे