राहुल गांधी ने भर्ती और रोजगार पर मोदी सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी ने भी किया हमला, ट्वीट कर कही ये बात

By भाषा | Published: September 4, 2020 01:39 PM2020-09-04T13:39:59+5:302020-09-04T13:39:59+5:30

राहुल गांधी पिछले कई दिनों से लगातार ट्वीट के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते नजर आए हैं। ताजा कड़ी में उन्होंने रोजगार को लेकर सवाल खड़े किए। वहीं, प्रियंका गांधी ने भी इसी मुद्दे पर सरकार को घेरा।

Rahul Gandhi attack Narendra Modi government on recruitment and employment | राहुल गांधी ने भर्ती और रोजगार पर मोदी सरकार को घेरा, प्रियंका गांधी ने भी किया हमला, ट्वीट कर कही ये बात

रोजगाज के मुद्दे पर राहुल और प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर बोला हमला राहुल गांधी ने ट्वीट किया- रोजगार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, युवाओं की समस्या का समाधान दो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) तथा कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम में कथित विलंब को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार, रोज़गार, बहाली, परीक्षा के परिणाम दो, देश के युवाओं की समस्या का समाधान दो।’ इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘2017- एसएससी सीजीएल (संयुक्त स्नातक स्तर) की भर्तियों में अभी तक नियुक्ति नहीं हुई। 2018- सीजीएल परीक्षा का परिणाम तक नहीं आया। 2019- सीजीएल की परीक्षा ही नहीं हुई। 2020- एसएससी सीजीएल की भर्तियां निकाली ही नहीं।’ 

प्रियंका ने दावा किया, ‘भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, परिणाम आ जाए तो नियुक्ति नहीं। निजी क्षेत्र में छंटनी और सरकारी में भर्तियों पर ताला लगने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है लेकिन सरकार सच पर पर्दा डालने के लिए विज्ञापनों और भाषणों में झूठ परोस रही है।’ 

इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को भी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने अपने ट्वीट में नोटबंदी और अर्थव्यस्था का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि करीब चार साल पहले की गई नोटबंदी ‘असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण’ था और इसका छिपा हुआ मकसद असंगठित क्षेत्र से नकदी को निकालना था।

राहुल ने ये भी कहा कि नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ और पूरे देश को इसे पहचान कर इसके खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि वह कैशलेस इंडिया चाहते हैं। कैशलेस हिंदुस्तान चाहते हैं। अगर कैशलेस हिंदुस्तान होगा तो असंगठित अर्थव्यवस्था तो खत्म हो जाएगी।’ राहुल ने कहा कि नोटबंदी का नुकसान किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, छोटे एवं मझोले कारोबार वालों को हुआ जो नकदी का इस्तेमाल करते हैं और नकद के बिना जी नहीं सकते।

Web Title: Rahul Gandhi attack Narendra Modi government on recruitment and employment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे