अग्निपथ योजना को राहुल गांधी ने बताया मोदी सरकार का नया धोखा, कहा- पीएम को इसे वापस लेना ही होगा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 22, 2022 03:26 PM2022-06-22T15:26:56+5:302022-06-22T15:28:17+5:30

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "चीन की सेना हमारे हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है। प्रधानमंत्री जी, सच्ची देशभक्ति सेना को मजबूत करने में है लेकिन आप एक 'नए धोखे' से सेना को कमजोर कर रहे हैं। देश के भविष्य को बचाने के इस आंदोलन में हम युवाओं के साथ हैं। मैं फिर कह रहा हूं, आपको 'अग्निपथ' वापस लेना ही होगा।" 

Rahul Gandhi Asks PM Narendra Modi To Take Back Agnipath Scheme | अग्निपथ योजना को राहुल गांधी ने बताया मोदी सरकार का नया धोखा, कहा- पीएम को इसे वापस लेना ही होगा

अग्निपथ योजना को राहुल गांधी ने बताया मोदी सरकार का नया धोखा, कहा- पीएम को इसे वापस लेना ही होगा

Highlightsकेंद्र सरकार ने 14 जून को की थी 'अग्निपथ' योजना की घोषणा।इस योजना की घोषणा के बाद से ही देश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नई 'अग्निपथ' योजना को देश और सेना के साथ मोदी सरकार का नया धोखा करार देते हुए बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना को वापस लेना पड़ेगा। यही नहीं, चीन को लेकर भी गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

इसी क्रम में राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "चीन की सेना हमारे हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है। प्रधानमंत्री जी, सच्ची देशभक्ति सेना को मजबूत करने में है लेकिन आप एक 'नए धोखे' से सेना को कमजोर कर रहे हैं। देश के भविष्य को बचाने के इस आंदोलन में हम युवाओं के साथ हैं। मैं फिर कह रहा हूं, आपको 'अग्निपथ' वापस लेना ही होगा।" 

उल्लेखनीय है कि सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी 'अग्निपथ' योजना की 14 जून को घोषणा की थी। इसके तहत साढ़े 17 साल से 21 वर्ष आयु तक के युवाओं की चार साल की अल्प अवधि के लिए संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 25 फीसदी को 15 और वर्षों को लिए सेवा में रखा जाएगा। अन्य को बिना ग्रैज्युटी और पेंशन लाभ के सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। इसके बाद से ही देश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

Web Title: Rahul Gandhi Asks PM Narendra Modi To Take Back Agnipath Scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे