राहुल गांधी ने पूछा- प्रधानमंत्री मोदी बताएं 50 टॉप डिफॉल्टर कौन हैं? लोकसभा में हंगामा

By गुणातीत ओझा | Published: March 16, 2020 01:02 PM2020-03-16T13:02:08+5:302020-03-16T13:45:39+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में सोमवार को लोन का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने सदन में पूछा कि सरकार टॉप-20 डिफॉल्टर्स के नाम बताए। इसपर सरकार ने पलटवार किया कि वेबसाइट पर डिफॉल्टर्स के नाम दिए गए हैं।

rahul gandhi asks name of 50 wilful defaulters anurag thakur gave answer all names are on website | राहुल गांधी ने पूछा- प्रधानमंत्री मोदी बताएं 50 टॉप डिफॉल्टर कौन हैं? लोकसभा में हंगामा

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है

Highlightsलोकसभा में राहुल गांधी ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैराहुल ने कहा- हमारी बैंकिंग व्यवस्था काम नहीं कर रही है, बैंक फेल हो रहे हैं, और मौजूदा वैश्विक हालात में और भी बैंक डूब सकते हैं

नई दिल्लीः लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच बहस देखने को मिली। राहुल ने बैंकिंग फ्रॉड का मुद्दा उठाया तो अनुराग ठाकुर ने राणा कपूर और प्रियंका गांधी के बीच 2 करोड़ रुपये में हुए पेटिंग सौदे का जिक्र कर दिया। अनुराग ने सरकार की तरफ से जवाब देते हुए राहुल गांधी से कहा कि सभी डिफॉल्टर्स का नाम सीआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, 'भारतीय इकॉनमी बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। हमारी बैंकिंग व्यवस्था काम नहीं कर रही है। बैंक फेल हो रहे हैं, और मौजूदा वैश्विक हालात में और भी बैंक डूब सकते हैं। इसका मुख्य कारण है, बैंकों से पैसों की चोरी। मैंने पूछा था कि टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर्स हिंदुस्तान में कौन हैं? मुझे जवाब नहीं दिया गया। मुझे घुमा-फिराकर जवाब दिया गया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उनको पकड़कर लाऊंगा, मैंने प्रधानमंत्री जी से पूछा कि वे 50 लोग कौन हैं?'

राहुल के हमलों पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, '25 लाख रुपये से अधिक का डिफॉल्ट करने वाले सभी लोगों के नाम सीआईसी की वेबसाइट पर मौजूद हैं। इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि मैं पढ़ूं तो पढ़ सकता हूं। कुछ लोग अपने किए गए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं। इनके जमाने में जो लोग पैसा लूटकर भाग गए। मोदी सरकार ने कानून बनाया और 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक वापस आए। हमारी सरकार ने उनकी प्रॉपर्टी जब्त की।'

इसके बाद अनुराग ठाकुर ने राणा कपूर और प्रियंका गांधी के बीच 2 करोड़ रुपये में हुए पेटिंग सौदे को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य कह रहे हैं कि मैं पेटिंग की बात करूं। पेटिंग का जिक्र आते ही कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे, अधीर रंजन चौधरी ने भी सीट से खड़े होकर अनुराग ठाकुर की बातों पर आपत्ति जताई।

Web Title: rahul gandhi asks name of 50 wilful defaulters anurag thakur gave answer all names are on website

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे