राहुल गांधी ने सरकार से पूछा- ऐसा क्या हुआ कि पीएम मोदी के रहते चीन ने भारत माता की जमीन छीन ली?

By भाषा | Published: July 12, 2020 02:11 PM2020-07-12T14:11:16+5:302020-07-12T14:13:55+5:30

भारत और चीन की सेनाओं के बीच बीते आठ सप्ताह से पूर्वी लद्दाख में विभिन्न स्थानों पर गतिरोध बना हुआ है। हालांकि, अब सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।

Rahul Gandhi asked the government what happened that China took away the land of Mother India during Modi ji | राहुल गांधी ने सरकार से पूछा- ऐसा क्या हुआ कि पीएम मोदी के रहते चीन ने भारत माता की जमीन छीन ली?

भारत-चीन तनाव को लेकर अक्सर राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं।

भारत-चीन तनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला किया। उन्होंने कहा कि ऐसा क्या हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते भारत माता की पवित्र जमीन को चीन ने छीन लिया? बता दें कि राहुल गांधी ने यह बात एक न्यूज रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए कहा। 

इस रिपोर्ट में एक सुरक्षा विशेषज्ञ का दावा है कि केंद्र सरकार LAC के मुद्दे पर चीन के साथ तनाव को लेकर मीडिया को 'गुमराह' कर रही है और गलवान घाटी में पीछे हटना भारत के लिए हानिकारक है। उन्होंने ट्वीट किया, ''ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र ज़मीन को चीन ने छीन लिया?'' 


गांधी लद्दाख में गतिरोध को लेकर मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत की जमीन चीन के ''हवाले'' करने का भी आरोप लगाया है। भारत और चीन की सेनाओं के बीच बीते आठ सप्ताह से पूर्वी लद्दाख में विभिन्न स्थानों पर गतिरोध बना हुआ है। 

हालांकि, अब सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। यह गतिरोध 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद और बढ़ गया था, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस झड़प में चीनी सेना को भी नुकसान की खबरें हैं जिसने अब तक इसका ब्योरा नहीं दिया है। 

Web Title: Rahul Gandhi asked the government what happened that China took away the land of Mother India during Modi ji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे