'ये भैया बताइए कि वैक्सीन कब आएगी', राहुल गांधी ने हेल्थ एक्सपर्ट प्रो.आशीष झा पूछा ये सवाल, देखिए क्या मिला जवाब?

By पल्लवी कुमारी | Published: May 27, 2020 11:15 AM2020-05-27T11:15:53+5:302020-05-27T11:15:53+5:30

दुनिया भर के वैज्ञानिक कोविड-19 का वैक्सीन विकसित करने में जुटे हैं। विशेषज्ञों ने हालांकि कहा है कि टीका बनने में महीनों या फिर एक साल तक लग सकता है। WHO के मुताबिक कोविड-19 टीकों का नैदानिक परीक्षण किया जा रहा है जबकि 110 उम्मीदवार अभी खोज ही कर रहे हैं।

Rahul Gandhi ask to health expert Prof Ashish Jha tell me How long will the corona vaccine come | 'ये भैया बताइए कि वैक्सीन कब आएगी', राहुल गांधी ने हेल्थ एक्सपर्ट प्रो.आशीष झा पूछा ये सवाल, देखिए क्या मिला जवाब?

Rahul Gandhi and Prof Ashish Jha (तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल)

Highlightsराहुल गांधी ने चर्चा के दौरान कहा, कोरोना वायरस के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी।राहुल गांधी ने कहा, कोविड-19 की वजह से आर्थिक, स्वास्थ्य और दुनिया के सिस्टम पर सीधा असर पड़ा है।

नई दिल्ली: कोरोना वैश्विक महामारी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रो.आशीष झा से आज ( 27 मई) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने हेल्थ एक्सपर्ट प्रो.आशीष झा से अनोख अंदाज में कोरोना वैक्सीन पर सवाल पूछा। राहुल गांधी ने कहा, 'ये भैया बताइए कि वैक्सीन कब आएगी?   प्रो.आशीष झा ने इसका जवाब देते हुए कहा, मुझे बहुत ज्यादा भरोसा है कि इस साल तक को नहीं लेकिन अगले साल तक कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी।  प्रो.आशीष झा ने चीन सहित तीन देश कोरोना वैक्सीन पर तेजी से काम कर रहा है, भारत भी इसपर काम कर रहा है,ये पता नहीं कौन सा पहले आए लेकिन अगले साल तक मुझे भरोसा है कि कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी।

राहुल गांधी ने बातचीच के दौरान कहा, इस बीमारी के लिए हर राज्य की अपनी जिम्मेदारियां हैं, कुछ राज्य अपने डिजाइन, राजनीतिक सिस्टम की वजह से दूसरे राज्यों से बेहतर कर रहे हैं। मुझे लगता है कि राज्य जितने विकेन्द्रीकृत होंगे वो उतना ही अच्छा करेंगे। 

राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान कहा, कोरोना वायरस के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी। राहुल गांधी ने कहा, कोरोना वायरस को एक जगह नहीं रोक सकते, ऐसे में केंद्र से राज्य को और भी अधीक ताकत देनी चाहिए ताकि जमीन स्तर पर लड़ाई हो सके। 

राहुल गांधी ने कहा, कोविड-19 की वजह से आर्थिक, स्वास्थ्य और दुनिया के सिस्टम पर सीधा असर पड़ा है। लोग कहते हैं 9/11 नया अध्याय था, लेकिन कोरोना के बाद की दुनिया नई किताब होगी। 

Web Title: Rahul Gandhi ask to health expert Prof Ashish Jha tell me How long will the corona vaccine come

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे