मोदी सरनेम टिप्पणी मामला: राहुल गांधी सूरत कोर्ट पहुंचे, मानहानि मामले में आज आ सकता है फैसला

By आजाद खान | Published: March 23, 2023 08:40 AM2023-03-23T08:40:11+5:302023-03-23T11:02:53+5:30

साल 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था और उन पर मानहानि का मामला भी दर्ज हुआ था। इसी मामले में आज फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Rahul Gandhi arrives at Delhi airport to appear Surat court Modi surname comment case may pronounce verdict defamation case today | मोदी सरनेम टिप्पणी मामला: राहुल गांधी सूरत कोर्ट पहुंचे, मानहानि मामले में आज आ सकता है फैसला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsराहुल गांधी की आज सूरत की एक कोर्ट में पेशी है। मोदी सरनेम पर टिप्पणी देने के एक मामले में आज यहां के कोर्ट में पेशी है। ऐसे में इस मामले में आज फैसला भी आ सकता है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत पहुंच गए हैं। वह आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से सूरत के लिए निकले थे। सूरत में उन पर 2019 में मोदी सरनेम को लेकर एक आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज है। ऐसे में इस मामले में आज कोर्ट फैसला सुना सकता है। 

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि 13 अप्रैल 2019 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। राहुल गांधी ने कहा था कि "नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है?" यही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा था कि "सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?"

ऐसे में राहुल के इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे लेकर केस भी दर्ज हुआ था। कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने इनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया था। मामले में शिकायत करते हुए भाजपा नेता ने कहा था कि राहुल ने अपनी चुनावी रैली में पूरे मोदी समुदाय को कथित रूप से बदनाम किया है। 

मामले में अब तक क्या हुआ है

वहीं इस केस में राहुल गांधी पिछली बार 2021 में सूरत आए थे और अपना बयान भी दर्ज किया था। ऐसे में राहुल गांधी के वकील किरीट पनवाला की अगर माने तो कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाने के लिए अंतिम तारीख 23 मार्च रखी थी। उनके अनुसार, दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद इस मामले में आज फैसला आ सकता है। 

उधर इस मामले में बोलते हुए कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने बताया है कि कांग्रेस नेता सूरत पहुंचने के बाद वे सीधा कोर्ट जाएंगे और इस केस में अदालत के सामने पेश होंगे। इस पर बोलते हुए गुजरात में कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा है कि राहुल गांधी ने यह साफ किया है कि जो भी कोर्ट फैसला करेगा, हम उसका सम्मान करेंगे।
 


 

Web Title: Rahul Gandhi arrives at Delhi airport to appear Surat court Modi surname comment case may pronounce verdict defamation case today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे