राहुल ने किया ट्वीट, अनशन पर बैठे गंगा कार्यकर्ता की सेहत पर चिंता जताई

By भाषा | Published: October 15, 2018 03:40 AM2018-10-15T03:40:40+5:302018-10-15T03:41:01+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नदी संरक्षण के मुद्दे पर अनशन कर रहे एक अन्य व्यक्ति के स्वास्थ्य पर रविवार को चिंता जताई।

rahul expressed concern over health of ganga activistrahul expressed concern over health of ganga activist | राहुल ने किया ट्वीट, अनशन पर बैठे गंगा कार्यकर्ता की सेहत पर चिंता जताई

फाइल फोटो

गंगा सफाई मुद्दे पर अनशन करने वाले पर्यावरणविद् जी डी अग्रवाल के निधन के कई दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नदी संरक्षण के मुद्दे पर अनशन कर रहे एक अन्य व्यक्ति के स्वास्थ्य पर रविवार को चिंता जताई।

इस मुद्दे को लेकर 36 वर्षीय संत गोपालदास करीब 110 दिन से अनशन पर हैं। उन्होंने बद्रीनाथ में गंगा नदी क्षेत्र में खनन के खिलाफ अपना अनशन शुरू किया था और 24 जून से वह त्रिवेणी एवं बाग घाट पर अनशन कर रहे हैं। 

गांधी ने ट्वीट किया, “संत गोपालदास की बिगड़ती सेहत राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है। वह गंगा में खनन रोकने के लिए 24 जून से अनशन पर बैठे हुए हैं। संत गोपालदास स्वामी सानंद (प्रोफेसर जी डी अग्रवाल) की आवाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह आवाज तेज एवं स्पष्ट रहनी चाहिए।’’ 

गांधी ने शुक्रवार को पर्यावरण कार्यकर्ता अग्रवाल के गंगा को बचाने के लिए दिए गए योगदान की प्रशंसा की और उनकी लड़ाई को आगे ले जाने की कसम खाई।

गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अनशन पर बैठने के 111 दिनों बाद बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में अग्रवाल का निधन हो गया।

Web Title: rahul expressed concern over health of ganga activistrahul expressed concern over health of ganga activist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे