बिहार चुनाव से पहले लालू की पार्टी RJD को बड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा
By पल्लवी कुमारी | Published: September 10, 2020 01:38 PM2020-09-10T13:38:19+5:302020-09-10T13:38:19+5:30
रघुवंश प्रसाद आरजेडी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। रघुवंश प्रसाद पिछले कुछ दिनों से वैशाली के पूर्व एलजेपी सांसद रामा सिंह के आरजेडी में आने से नाराज थे।
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा दे दिया है। रघुवंश प्रसाद इस वक्त इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं, एम्स से ही उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के नाम पत्र लिखकर इस्तीफा देने की घोषणा की है। रघुवंश प्रसाद पिछले कुछ दिनों से लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद रामा सिंह के आरजेडी में आने से नाराज थे।
वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। रघुवंश प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
Raghuvansh Prasad Singh has resigned from @RJDforIndia. May impact the upcoming Bihar elections.
— Rohit Vats (@nawabjha) September 10, 2020
(H/T @prabhakarjourno) pic.twitter.com/emhbdkPXXY
एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि फिलहाल रघुवंश प्रसाद के चेकअप किए जा रहे हैं। हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है।
कुछ दिनों पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। पटना एम्स से इलाज के बाद वो हालांकि वह ठीक होकर घर वापस आ गए थे। लेकिन उम्र की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर हो चुका है।
रघुवंश प्रसाद ने इस बात से नाराज होकर छोड़ी RJD पार्टी
आरजेडी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी छोड़ने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। रघुवंश प्रसाद सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल कराने की तेजस्वी यादव की कोशिशों से खफा थे।
वहीं रामा सिंह ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह पर निशाना साधते हुए पिछले महीने कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह उनसे 1990 से लोकसभा से लेकर विधानसभा तक चुनाव में हारते रहे हैं। उनसे कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है। साथ ही यी भी कहा कि अगर रघुवंश प्रसाद सिंह राजद छोड़ते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
तेज प्रताप ने रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर दिया था विवादित बयान
तेज प्रताप यादव ने रघुवंश सिंह को लेकर बयान देते हुए कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे लोग के जाने से राजद की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। तेज प्रताप ने कहा था कि अगर एक लोटा पानी निकल जाएगा तो उससे समुद्र को कोई फर्क नहीं पड़ता है। तेज प्रताप के इस बयान के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह के समर्थकों में भारी नाराजगी थी।