राघव चड्ढा बोले- जीतना है तो I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को 'मनभेद', 'मतभेद' और 'महत्वकांक्षा' को पीछे छोड़ना होगा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 13, 2023 03:39 PM2023-09-13T15:39:32+5:302023-09-13T15:40:40+5:30

राघव चड्ढा ने कहा है कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन को सफल करना है तो नेताओं को तीन चीजों का त्याग करना होगा। राघव चड्ढा ने कहा कि 'मनभेद', 'मतभेद' और 'महत्वकांक्षा' को पीछे छोड़ने से ही गठबंधन को बीजेपी के खिलाफ सफलता मिलेगी।

Raghav Chadha said leaders of I.N.D.I.A alliance will have to leave behind manbhed matbhed and mahatwakanchha | राघव चड्ढा बोले- जीतना है तो I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को 'मनभेद', 'मतभेद' और 'महत्वकांक्षा' को पीछे छोड़ना होगा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा

Highlightsआम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सीट बंटवारे पर रखी रायकहा- 'मनभेद', 'मतभेद' और 'महत्वकांक्षा' को पीछे छोड़ना होगाकहा- हर राज्य का अपना राजनीतिक और चुनावी रंग है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन को सफल करना है तो नेताओं को तीन चीजों का त्याग करना होगा। राघव चड्ढा ने कहा कि 'मनभेद', 'मतभेद' और 'महत्वकांक्षा' को पीछे छोड़ने से ही गठबंधन को बीजेपी के खिलाफ सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति सीट बंटवारे से संबंधित निर्णय लेगी। 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए बने विपक्षी गठबंधन के लिए सबसे बड़ी चुनौती सीटों का बंटवारा ही है। इस मुद्दे पर राघव चड्ढा ने कहा कि हर राज्य का अपना राजनीतिक और चुनावी रंग है और चीजें उसी के अनुसार तय की जाएंगी। बता दें कि दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की बैठक भी 13 सितंबर को जारी है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भारत सरकार की सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर औसत महंगाई 6.83% है वहीं दिल्ली में मात्र 3% महंगाई है, यानी राष्ट्रीय औसत के आधे से भी कम महंगाई दिल्ली में है। 

आप सांसद ने कहा कि इस सूची के मुताबिक देश के कई बड़े राज्य जैसे, राजस्थान में 8.6%, हरियाणा में 8.27% ओडिशा में 8.23% तेलंगाना में 8% से ज्यादा महंगाई है।

राघव चड्ढा ने कहा, "आज इस देश में जानलेवा महंगाई है जिसके चलते दवाई से लेकर पढ़ाई तक हर चीज महंगी हो गई है। मोदी सरकार ने 30 साल की सर्वाधिक महंगाई देने का काम किया है। इस देश में एक अनियंत्रित महंगाई के चलते जनता की आम थाली 24% तक महंगी हो गई है। दूध, दही, चावल, आटा, चाय, कॉफी पर तो अंग्रेजों ने भी कभी टैक्स नहीं लगाया था जो आज की भाजपा सरकार लगाए जा रही है। घटती कमाई और बढ़ती महंगाई के इस दौर में जनता को अब आधार कार्ड की नहीं उधार कार्ड की जरूरत पड़ गई है।"

दिल्ली सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए राघव चड्ढा ने कहा, "दिल्ली में "केजरीवाल महंगाई राहत मॉडल" है। पूरे देश में महंगाई दर 6.8% है जबकि दिल्ली में महंगाई दर बहुत कम है। दिल्ली में 200 यूनिट मुफ़्त बिजली, मुफ़्त इलाज, मुफ़्त पानी, महिलाओं को मुफ़्त बस सफर है। जिससे एक परिवार को हर महीने ₹15000 तक की बचत हो जाती है।"

Web Title: Raghav Chadha said leaders of I.N.D.I.A alliance will have to leave behind manbhed matbhed and mahatwakanchha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे