एक्ट्रेस के साथ डेट की खबरों के बीच राघव चड्डा ने दिया दिलचस्प जवाब, बोलें- "परिणीति पर नहीं राजनीति पर करें सवाल"
By अंजली चौहान | Published: March 24, 2023 02:09 PM2023-03-24T14:09:10+5:302023-03-24T14:56:26+5:30
डेट की चर्चाओं के बीच अभी तक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

(photo credit: twitter)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नात राघव चड्डा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के बीच डेट की खबरें इस समय खूब सुर्खियां बटौर रही है। दोनों की डिनर और लंच मीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
डेट की चर्चाओं के बीच अभी तक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, गुरुवार को संसद में चल रहे बजट सत्र में शामिल होने आप नेता से जब मीडिया ने परिणीति को लेकर सवाल किया तो उन्हें बेहद दिलचस्प अंदाज में इसका जवाब दिया।
मीडिया के सवालों से बचते हुए राघव चड्डा ने परिणीति का जिक्र करते हुए कहा, "आप मुझसे राजनीति पर सवाल कीजिए परिणीति पर नहीं..." इस दौरान आप नेता खूब शर्माते हुए नजर आए और शादी की अफवाहों को एक नई हवा दे दी है।
इस दौरान पत्रकार ने एक बार फिर वजन देकर उनसे अभिनेत्री और उनके बीच डेट की खबरों पर सवाल किया और शादी के बारे में जानना चाहा। इस पर मुस्कुराते हुए चड्डा ने कहा कि जब शादी करेंगे तो आपको जरूर बताएंगे। वह बार-बार पत्रकारों के सवालों से बचते हुए जवाब देते दिखाई दिए।
क्या सच में परिणीति और राघव कर रहे डेट?
दरअसल, आप सांसद राघव चड्डा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लगातार दो दिनों तक डिनर और लंच मीट के लिए बाहर जाते देखा गया। इसके बाद सभी अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे और जल्द शादी करने वाले हैं।
हालांकि, दोनों की तरफ से अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक साथ पढ़ाई की है और इनके कई कॉमन फ्रेंड्स हैं।
वहीं, राघव ट्विटर पर सिर्फ 44 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें से केवल दो बॉलीवुड से हैं। उनमें से एक गुल पनाग हैं, जो आम आदमी पार्टी की सदस्य भी हैं, दूसरी परिणीति चोपड़ा हैं।