राफेल के विवाद के बीच मोदी सरकार ने दाखिल किया शपथ पत्र, सभी याचिकाकर्ताओं को दी जाएगी कॉपी

By पल्लवी कुमारी | Published: December 15, 2018 03:46 PM2018-12-15T15:46:58+5:302018-12-15T16:07:20+5:30

 सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे की जांच से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने एकमत से फैसला सुनाते हुए कहा कि इस सौदे में दखल देने का कोई कारण नहीं है। 

Rafale Deal: Modi Govt filed an affidavit before the SC and has served a copy of it to all the petitioners | राफेल के विवाद के बीच मोदी सरकार ने दाखिल किया शपथ पत्र, सभी याचिकाकर्ताओं को दी जाएगी कॉपी

राफेल के विवाद के बीच मोदी सरकार ने दाखिल किया शपथ पत्र, सभी याचिकाकर्ताओं को दी जाएगी कॉपी

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। इसके बाद मचे घमासान के बीच नरेन्द्र मोदी सरकार ने शपथ पत्र दाखिल की है। जानकारी के मुताबिक शपथ पत्र की प्रतिकॉपी सभी याचिकाकर्ताओं को सौंपी गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस खबर में और अधिक के लिए इंतजार है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे की जांच से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने एकमत से फैसला सुनाते हुए कहा कि इस सौदे में दखल देने का कोई कारण नहीं है। 


सुप्रीम कोर्ट का राफेल डील पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को क्लीन चिट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने रंजन गोगोई कहा, 'हम सरकार को 126 विमान खरीदने पर विवश नहीं कर सकते, और यह सही नहीं होगा कि कोर्ट केस के हर पहलू की जांच करे। राफेल की कीमत की तुलना करना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने क्या कहा राफेल डील पर 

राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा राफेल में घोटाले की बात हम काफी सालों से कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि देश का चौकीदार चोर है और कांग्रेस अब भी इस बात पर भरोसा करती है कि राफेल डील में घोटला हुआ है। 

राहुल गांधी ने पूछा कि ये डील अनिल अंबानी को क्यों दी गई है। एचईएल से डील छीन कर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया। राहुल गांधी ने कहा, देश की रक्षा मंत्री ने इसपर कुछ बोलने से क्यों इंकार कर दिया था? ना कीमत बताई ना कोई जानकारी दी। फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांदा कहते हैं कि राफेल डील हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया था...अब ये बताइए कि पीएम कैसे रक्षा सौदो को डील करता है।

English summary :
Supreme Court has given a clean chit on the Rafale Deal. After this, the Narendra Modi government has filed an affidavit. According to the information, the affidavit has been submitted to all the petitioners. Supreme Court dismiss all petitions related to the investigation of the Rafale aircrafts deal.


Web Title: Rafale Deal: Modi Govt filed an affidavit before the SC and has served a copy of it to all the petitioners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे