नए साल पर राबड़ी देवी के आवास पर छाई रही उदासी, ये रही वजह

By एस पी सिन्हा | Published: January 1, 2019 08:55 PM2019-01-01T20:55:02+5:302019-01-01T20:55:02+5:30

बताया जाता है कि तेजस्वी यादव भी पटना में नहीं हैं. वह दिल्ली में हैं. उधर, लालू यादव भी चारा घोताले में सजायाफ्ता होने के बाद रांची के रिम्स में बीमार चल रहे हैं. तेज प्रताप भी घर नहीं लौटे हैं.

Rabri Devi residence New Year 2019 lalu yadav bail bihar | नए साल पर राबड़ी देवी के आवास पर छाई रही उदासी, ये रही वजह

नए साल पर राबड़ी देवी के आवास पर छाई रही उदासी, ये रही वजह

नए साल के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहले जैसी चहल पहल नहीं देखी गई. वह नजारा देखने को नहीं मिला जो कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पटना में रहते हुए हुआ करता था. हालांकि लगातार अलग-अलग जगहों से लोग राबड़ी देवी को नए साल की शुभकामनाएं देने पहुंचते रहे.

बताया जाता है कि तेजस्वी यादव भी पटना में नहीं हैं. वह दिल्ली में हैं. उधर, लालू यादव भी चारा घोताले में सजायाफ्ता होने के बाद रांची के रिम्स में बीमार चल रहे हैं. तेज प्रताप भी घर नहीं लौटे हैं. इस वजह से भी आवास पर मायूसी छाई हुई है. सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मौजूद रहीं, जिनसे मिलने और शुभकामनाएं देने के लिए लोग लगातार यहां पहुंचते रहे. 

राबड़ी देवी के आवास पर राजद का कोई बड़ा नेता भी साल के पहले दिन नजर नहीं आया. वहीं, नये साल के अवसर पर राबड़ी देवी ने बिहारवासियों को बधाई और शुभकामना दी हैं. उन्होंने कहा कि कि नव वर्ष के अवसर पर लालू प्रसाद यादव की कमी खल रही है. सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की जनता को लालू यादव की कमी महसूस हो रही है. 

राबड़ी देवी ने कहा कि नये साल के मौके पर उन्होंने लालू प्रसाद यादव से बात भी की है. राबड़ी देवी को उम्मीद है कि लालू यादव जल्द ही जेल से बाहर आयेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को राबड़ी देवी ने कहा कि सभी सामाजिक न्याय वाले दल एक साथ आये हैं. महागठबंधन को सफल होने की पूरी उम्मीद है. 

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव लगातार दूसरे साल भी नये साल पर रांची के होटवार जेल में कैद हैं. फिलहाल बीमारी के कारण वो रांची के रिम्स में भर्ती हैं. लालू प्रसाद यादव ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है. उनकी इस अर्जी पर 3 जनवरी को सुनवाई होने वाली है. लालू यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई को लेकर सबकी नजरें कोर्ट पर टिकी हुई हैं. वहीं, राबड़ी बेवी ने कहा कि हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करेंगे.

Web Title: Rabri Devi residence New Year 2019 lalu yadav bail bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे