दिल्ली में आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्न जींद में हो रहे थे हल, दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 28, 2021 07:45 PM2021-02-28T19:45:14+5:302021-02-28T19:45:14+5:30

Questions of recruitment examination held in Delhi were being solved in Jind, two government employees arrested | दिल्ली में आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्न जींद में हो रहे थे हल, दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली में आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्न जींद में हो रहे थे हल, दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

जींद, 28 फरवरी हरियाणा के जींद जिले स्थित उचाना थाना पुलिस ने गांव काकडौद तथा नचार खेड़ा के बीच बने मुर्गी फार्म व मकान पर रविवार सुबह छापेमारी की जहां पर दिल्ली में आयोजित डी ग्रुप परीक्षा के प्रश्र पत्र को कथित तौर पर हल किया जा रहा था। पुलिस ने मामले में दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही थी, जिसके प्रश्नों को लैपटॉप की मदद से हल किया जा रहा था।छापा पडऩे की भनक मिलने पर प्रश्नपत्र हल कर रहे कुछ लोग भाग निकले। पुलिस ने मौके से पांच गाडिय़ां, पांच बाइक, वाईफाई सहित अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

उचाना थाना पुलिस ने मकान मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित विभिन्न् धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि मुर्गी फार्म व उसमे बने मकान में दिल्ली कोर्ट के लिए ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्र पत्रों को कुछ लोग हल कर रहे हैं।

सूचना के आधार पर उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की।

उचाना थाना पुलिस ने उचाना थाना प्रभारी रविंद्र की शिकायत पर मकान व मुर्गी फार्म मालिक कृष्ण तथा अशोक के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म व मकान पर परीक्षा के प्रश्र पत्र को साल्व करने को लेकर छापेमारी की गई है। कुछ लोग वहां से भाग निकलने में सफल हो गए।

डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गांव काकडौद निवासी मनजीत, गांव दनौदा कलां निवासी सुरेंद्र, गांव दनौदा खुर्द निवासी हरदीप को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि सुरेंद्र तथा हरदीप पंजाब कंप्ट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (कैग) में कर्मचारी हैं। गांव दनौदा कलां निवासी सुरेंद्र पंजाब कैग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत है जबकि हरदीप पंजाब कैग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है।

पुलिस के मुताबिक मामले में फरार कथित मुख्य सरगना गांव काकडौद निवासी अशोक खुद को पुलिस कर्मी बताता है और उसने पुलिस का फर्जी आईकार्ड भी बनवाया हुआ है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Questions of recruitment examination held in Delhi were being solved in Jind, two government employees arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे