अयोध्या में राम मंदिर के लिए निधि संग्रह पर सवाल उठाना अनुचित है: विश्वप्रसन्ना तीर्थ

By भाषा | Published: February 27, 2021 11:20 PM2021-02-27T23:20:34+5:302021-02-27T23:20:34+5:30

Questioning the fund collection for Ram temple in Ayodhya is unfair: Vishwaprasanna shrine | अयोध्या में राम मंदिर के लिए निधि संग्रह पर सवाल उठाना अनुचित है: विश्वप्रसन्ना तीर्थ

अयोध्या में राम मंदिर के लिए निधि संग्रह पर सवाल उठाना अनुचित है: विश्वप्रसन्ना तीर्थ

बेंगलुरु, 27 फरवरी पेजावर मठ के महंत विश्वप्रसन्ना तीर्थ ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए निधि संग्रह को लेकर लोगों द्वारा सवाल उठाना अनुचित है जबकि अभी यह अभियान चल ही रहा है।

विश्वप्रसन्ना राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक ट्रस्टी भी हैं।

उन्होंने पांच और एक रुपये के सिक्कों का इस्तेमाल कर बनाई गई राम मंदिर और भगवान राम की संरचना के कला अधिष्ठापन की शुरूआत करने के मौके पर कहा, ‘‘जब अभियान चल रहा है तो ऐसे में यह कहना अनुचित है। प्रक्रिया को पहले पूरा करना है।’’

इन सिक्कों की कुल कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।

कुछ नेताओं द्वारा निधि संग्रह अभियान को लूट बताने संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लूट तब होती है, जब कोई मंदिरों को दान किए गए पैसे चुराता है, न कि जब मंदिर निर्माण के नेक काम के लिए पैसा इकट्ठा किया जाता है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि राज्य के कुछ हिस्सों में ऐसे मकान चिह्नित किए गए थे, जहां पैसा दान नहीं किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Questioning the fund collection for Ram temple in Ayodhya is unfair: Vishwaprasanna shrine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे