कतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा की फ्लाइट अचानक कराची डायवर्ट, 100 से ज्यादा यात्री थे सवार

By विनीत कुमार | Published: March 21, 2022 10:14 AM2022-03-21T10:14:11+5:302022-03-21T11:05:27+5:30

कतर एयरवेज की एक फ्लाइट को कराची डायवर्ट किया गया है। बताया गया है कि फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से ऐसा किया गया है। इसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार हैं।

Qatar Airways to Pakistan Karachi airport that was scheduled from Delhi to Doha, over 100 passengers on board | कतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा की फ्लाइट अचानक कराची डायवर्ट, 100 से ज्यादा यात्री थे सवार

कतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा की फ्लाइट कराची डायवर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा जाने वाली फ्लाइट अचानक कराची डायवर्ट।विमान में सवार एक यात्री के अनुसार दिल्ली से सोमवार तड़के 3.50 बजे एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी।एयरक्राफ्ट ने सुबह 5.30 बजे कराची में लैंड किया, फ्लाइट में महिलाओं और बच्चों समेत 100 से ज्यादा यात्री सवार हैं।

नई दिल्ली: कतर एयरवेज की दिल्ली से दोहा जाने वाली एक फ्लाइट (QR579) को अचानक पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया है। इस फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवाल है। फिलहाल सामने आई जानकारी के अनुसार फ्लाइट में तकनीकी समस्या बताते हुए इसे कराची डायवर्ट किए जाने की बात कही गई है।


एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक कार्डियोलॉजिस्ट ने ट्वीट कर इस स्थिति की शिकायत की। डॉ. समीर गुप्ता ने ट्वीट किया, 'QR579 की स्थिति क्या है - दिल्ली-दोहा फ्लाइट को कराची की ओर डायवर्ट किया गया? कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, यात्रियों को कोई भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है। कस्टमर केयर को पता नहीं है। कृपया मदद करें।'

वहीं, एक अन्य ट्वीट में एक यात्री रमेश रालिया ने कहा कि कई लोगों की दोहा से कनेक्टिंग फ्लाइट है लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि विमान कराची से कब उड़ान भरेगा।

यात्री रमेश रालिया ने बताया है दिल्ली से सोमवार तड़के 3.50 बजे एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी सुबह 5.30 बजे इसने कराची में लैंड किया। इसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया और एयरपोर्ट पर ही इंतजार करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे तक जानकारी नहीं दी गई थी कि उड़ान कब शुरू होगी। रमेश रालिया के अनुसार फ्लाइट में महिलाएं और बच्चे भी हैं और कई लोगों की दोहा से आगे के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट है।

कतर एयरवेज ने जारी किया बयान

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कतर एयरवेज ने फ्लाइट को कराची डायवर्ट कराए जान पर बयान जारी किया है। कतर एयरवेज के अनुसार कार्गो होल्ड में धुआं उठने के संदेह के बाद आननफानन में कराची में फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया। कतर एयरवेज के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। इस बीच यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था भी की जा रही है।

Web Title: Qatar Airways to Pakistan Karachi airport that was scheduled from Delhi to Doha, over 100 passengers on board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे