पत्रकारों के इस्तीफे के बहाने अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- मीडिया की आजादी खतरे में!

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 2, 2018 10:09 PM2018-08-02T22:09:15+5:302018-08-03T03:35:19+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एबीपी न्यूज के संपादक मिलिंद खांडेकर और वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

Punya Prasoon Vajpayee resigns from ABP News, Kejriwal targets Modi Government | पत्रकारों के इस्तीफे के बहाने अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- मीडिया की आजादी खतरे में!

पत्रकारों के इस्तीफे के बहाने अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- मीडिया की आजादी खतरे में!

नई दिल्ली, 2 जुलाईः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर मीडिया की आजादी छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने एबीपी न्यूज के दो वरिष्ठ पत्रकारों के इस्तीफे का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार आजाद मीडिया नहीं देखना चाहती। गुरुवार रात एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मीडिया की आजादी लोकतंत्र की प्राणवायु है। लेकिन मोदी सरकार इसे हर हाल में खत्म करना चाहती है। एबीपी न्यूज के दो प्रतिष्ठित पत्रकारों का दो दिन में इस्तीफा इसका एक अन्य प्रमाण है। मीडिया को अब जाग जाना चाहिए वरना बहुत देर हो जाएगी। #FreeMediaDiedIndia'। आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने भी इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला माना है। उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल ब्लैंक कर ली।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एबीपी न्यूज के संपादन मिलिंद खांडेकर और वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने दो दिनों में इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि उनपर प्रबंधन का दबाव था। हालांकि दोनों वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने इस्तीफे पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। पिछले दिनों यह भी चर्चा थी कि पुण्य प्रसून वाजपेयी के शो 'मास्टर स्ट्रोक' के प्रसारण के वक्त एबीपी न्यूज का सिग्नल गायब कर दिया जाता है।

एबीपी न्यूज के संपादक मिलिंद खांडेकर ने ट्विटर पर अपनी सेवा समाप्ति की घोषणा करते हुए लिखा, 'ठीक 14 साल और आठ दिन हो गए। आज ABP न्यूज़ में मेरा आख़िरी दिन था। लिखने के लिए बहुत सारी अच्छी यादें हैं, फिलहाल आप सबका धन्यवाद। आगे की जानकारी जल्दी दूँगा।'


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Punya Prasoon Vajpayee resigns from ABP News, Kejriwal targets Modi Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे