पंजाब: कांग्रेस के दो विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, राज्य में कोरोना के मामले बढ़े

By भाषा | Published: July 19, 2020 03:45 PM2020-07-19T15:45:57+5:302020-07-19T15:47:51+5:30

पंजाब राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 9,792 मामले सामने आए हैं जिनमें से 246 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Punjab: Two Congress MLAs found infected with Kovid-19, Corona cases in the state increased | पंजाब: कांग्रेस के दो विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, राज्य में कोरोना के मामले बढ़े

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब में बीते 24 घंटे में सात लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई हैचौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

पंजाब में कांग्रेस के दो विधायक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी। सिंह ने दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “ मेरे सहकर्मी फगवाड़ा के कांग्रेस विधायक बलविंदर धालीवाल और तरण तारण के विधायक डॉ धरमबीर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

इसके पहले कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। वह राज्य में संक्रमित पाए जाने वाले पहले मंत्री थे। बाद में मंत्री की पत्नी और बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले कुछ दिनों से पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है।

देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 38,902 मामले आए

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,77,618 हो गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 6,77,422 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में इस बीमारी से 543 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 26,816 हो गई। पिछले 24 घंटों में 23,672 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 11 देशों अमेरिका, ब्राजील, रूस, पेरू, चिली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ईरान, पाकिस्तान, स्पेन में कुल मिलाकर भारत से आठ गुना अधिक मामले हैं और 14 गुना अधिक मौतें हुई हैं। 

देश में अब भी 3,73,379 लोग संक्रमित हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर के अनुसार 18 जुलाई तक 1,37,91,869 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,58,127 नमूनों की जांच शनिवार को गई। पिछले 24 घंटों में जिन 543 लोगों की मौत हुई है

Web Title: Punjab: Two Congress MLAs found infected with Kovid-19, Corona cases in the state increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे