Punjab: आज से हर घर को प्रति माह 300 यूनिट मिलेगी मुफ्त बिजली- बोले सीएम मान, आप नेता राघव चड्ढा ने कहा- ‘केजरीवाल दी पहली गारंटी’ हो गई पूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2022 03:33 PM2022-07-01T15:33:17+5:302022-07-01T15:38:30+5:30

इस पर बोलते हुए आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, "पंजाबियों को ‘केजरीवाल दी पहली गारंटी’ पूरी हो गई है।"

Punjab today every house will get 300 units free electricity per month told CM bhagwant Mann aap leader raghav chadha | Punjab: आज से हर घर को प्रति माह 300 यूनिट मिलेगी मुफ्त बिजली- बोले सीएम मान, आप नेता राघव चड्ढा ने कहा- ‘केजरीवाल दी पहली गारंटी’ हो गई पूरी

Punjab: आज से हर घर को प्रति माह 300 यूनिट मिलेगी मुफ्त बिजली- बोले सीएम मान, आप नेता राघव चड्ढा ने कहा- ‘केजरीवाल दी पहली गारंटी’ हो गई पूरी

Highlightsआज से पंजाब के हर घर को प्रत्येक महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस बात की जानकारी पंजाब के सीएम मान ने दी है। आप सरकार ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में ऐसी सुविधा देने की बात कही थी।

चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को दी गई ‘‘गारंटी’’ पूरी कर रही है, जिसके तहत शुक्रवार से प्रत्येक घर को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले एलान किया था कि वह एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। अपने वादे के अनुसार, सरकार आज से यह सुविधा सभी पंजाब वासियों को दे रही है। 

पंजाब के सीएम मान ने क्या कहा 

इस मामले में पंजाब के सीएम मान ने ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती सरकारें चुनावों के दौरान वादे किया करती थी...वादे पूरे होने में पांच साल बीत जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल पेश की है। आज हम पंजाबियों से किए एक और वादे को पूरा करने जा रहे हैं। आज से पंजाब में हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।’’ 

गौरतलब है कि आप ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान किए वादों में से एक वादा हर घर को प्रत्येक माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी किया था। इसके तहत आज से यह सुविधा शुरू हो रही है। 

आप नेता राघव चड्ढा क्या बोले

इस पर बोलते हुए आप नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों को नि:शुल्क बिजली देने वाला दिल्ली के बाद पंजाब दूसरा राज्य बन गया है। मामले में चड्ढा ने ट्वीट किया और कहा, ‘‘आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि दिल्ली के बाद पंजाब नि:शुल्क बिजली पाने वाला दूसरा राज्य बन गया है। पंजाबियों को ‘केजरीवाल दी पहली गारंटी’ पूरी हो गई है।’’ 

मालूम हो कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 27 जून को आप सरकार का पहला बजट पेश करते हुए कहा था कि 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने से सरकारी खजाने पर 1,800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। 
 

Web Title: Punjab today every house will get 300 units free electricity per month told CM bhagwant Mann aap leader raghav chadha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे