पंजाबः विदेश में बैठे युवक ने प्यार में गिफ्ट का वादा कर युवती से ठग लिए 30 लाख रुपये

By बलवंत तक्षक | Published: December 28, 2018 04:38 AM2018-12-28T04:38:51+5:302018-12-28T04:38:51+5:30

पंजाब में मोहाली पुलिस ने दर्ज की महिला की शिकायत पर एफआईआर

Punjab: The young man sitting abroad has promised a gift in love and has been forced to pay Rs 30 lakh to the young woman | पंजाबः विदेश में बैठे युवक ने प्यार में गिफ्ट का वादा कर युवती से ठग लिए 30 लाख रुपये

पंजाबः विदेश में बैठे युवक ने प्यार में गिफ्ट का वादा कर युवती से ठग लिए 30 लाख रुपये

पहले उनकी फेसबुक पर दोस्ती हुई, फिर मोबाइल फोन पर दोनों में लगातार बातें होने लगीं. जल्दी ही एक-दूसरे पर भरोसा भी जम गया. युवक विदेश में बैठा है, जबकि महिला पंजाब में रहती है. एक दिन युवक ने गिफ्ट भेजने की बात कही तो महिला ने फौरन हां कर दी. इस विश्वास की कीमत महिला को 30 लाख देकर चुकानी पड़ी. 

 जब महिला को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है, तब तक युवक का फोन बंद हो चुका था. जब आरोपी ने फोन नहीं उठाया तो थक-हार कर महिला पुलिस थाने पहुंच गई. महिला का नाम मोनिका है और उसने ठगी करने वाले युवक का नाम जेम्स मैनुअल बताया है, जो इंग्लैंड में रहता है.

मोहाली थाना पुलिस ने जेम्स और एक अन्य महिला के खिलाफ धारा-420 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. मोहाली थाना फेज-एक के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरवंत सिंह ने कहा कि उनके पास इस संबंध में शिकायत आई थी. उन्हें उपलब्ध कराये गए सबूतों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 

 कहानी कुछ इस तरह से है कि इस महिला को जेम्स नाम के युवक ने गिफ्ट के तौर पर पार्सल से एक डायमंड सेट और एक लाख बीस हजार पाउंड भेजने की बात कही. जेम्स के फोन के थोड़े दिनों बाद उसे भारतीय मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन करने वाली महिला थी. उसने बताया कि वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित कस्टम ऑफिस से बोल रही है और उसके नाम पर एक पार्सल आया है, जिसकी कस्टम ड्यूटी 30 लाख रु पए बनती है. कस्टम का पैसा जमा करवाने के बाद पार्सल उसके पते पर भेज दिया जाएगा.

पैसे जमा कराने के बाद न कोई पार्सल आया और न ही कोई फोन

मोनिका ने बताए गए बैंक अकाउंट में 30 लाख रुपए जमा करवा दिए, इसके बाद न कोई पार्सल आया और न किसी का कोई फोन. कई दिनों के इंतजार के बाद जब मोनिका ने कस्टम ऑफिस में उस महिला के नंबर पर फोन किया तो वह बंद मिला. फिर उसने जेम्स को फोन मिलाया तो उसका फोन भी बंद आया. इसके बाद उसे अहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है. 

Web Title: Punjab: The young man sitting abroad has promised a gift in love and has been forced to pay Rs 30 lakh to the young woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब