Punjab Municipal Corporation Elections: 5 नगर निगम, 44 नगर पालिका सीट पर चुनाव?, 21 दिसंबर को पड़ेंगे वोट, जानें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2024 07:56 AM2024-12-09T07:56:04+5:302024-12-09T07:57:25+5:30

Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब के जिन पांच नगर निगमों के लिए चुनाव हो रहे हैं वे हैं अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा।

Punjab Municipal Corporation Elections 2024 nagar nigam palika chunav Elections 5 Municipal 44 Municipality seats Voting held December 21 know the schedule | Punjab Municipal Corporation Elections: 5 नगर निगम, 44 नगर पालिका सीट पर चुनाव?, 21 दिसंबर को पड़ेंगे वोट, जानें शेयडूल

file photo

HighlightsPunjab Municipal Corporation Elections: नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया नौ दिसंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 12 दिसंबर होगी।Punjab Municipal Corporation Elections: नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को की जाएगी।Punjab Municipal Corporation Elections: नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर होगी।

Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। आयोग के मुताबिक नगर निकाय चुनावों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज कमल चौधरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पांच नगर निगमों और 44 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान 21 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा।

 

उन्होंने बताया, ‘‘आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।’’ पंजाब के जिन पांच नगर निगमों के लिए चुनाव हो रहे हैं वे हैं अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा। चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया नौ दिसंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 12 दिसंबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर होगी।

उन्होंने बताया कि इन चुनावों में 37.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं जिनमें 17.75 लाख महिलाएं और 204 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त चौधरी ने कहा कि मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में इस्तेमाल के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम की व्यवस्था की गई है।

चौधरी ने कहा कि मतदान पूरा होने के बाद उसी दिन मतदान केंद्र पर मतों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगमों के 381 वार्ड और नगर परिषदों/नगर पंचायतों के 598 वार्ड के लिए मतदान होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है।

कुल 1,609 मतदान स्थल बनाए जाएंगे जिनमें 3,809 मतदान बूथ हैं। चौधरी ने कहा कि इनमें से 344 मतदान स्थलों को अतिसंवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग और होमगार्ड के कुल 21,500 कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक करीब 23,000 चुनाव कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। चुनाव के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और प्रादेशिक सिविल सेवा (पीसीएस) के 25 अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। 

Web Title: Punjab Municipal Corporation Elections 2024 nagar nigam palika chunav Elections 5 Municipal 44 Municipality seats Voting held December 21 know the schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे