पंजाब के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से कहा- मुख्य सचिव के खिलाफ प्रस्ताव पर कैबिनेट को फैसला करने दें

By भाषा | Published: May 26, 2020 04:38 AM2020-05-26T04:38:50+5:302020-05-26T04:38:50+5:30

सूत्रों ने बताया कि बैठक में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने भी हिस्सा लिया।

Punjab ministers told the chief minister - let the cabinet decide on the proposal against the chief secretary | पंजाब के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से कहा- मुख्य सचिव के खिलाफ प्रस्ताव पर कैबिनेट को फैसला करने दें

कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsनौ मई को हुई बैठक में मंत्रियों के साथ मुख्य सचिव के व्यवहार का मुद्दा उठाया गया था।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी मंत्रियों को आश्वासन दिया था कि वह इस पर ध्यान देंगे।

चंडीगढ़: पंजाब के दो मंत्रियों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से कथित रूप से कहा है कि वह मुख्य सचिव करन अवतार सिंह के ‘‘अस्वीकार्य व्यवहार’’ के लिए उनके खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर कैबिनेट को फैसला करने दें। राज्य के मंत्रियों मनप्रीत सिंह बादल और चरनजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को मुख्यमंत्री के सिस्वान स्थित फॉर्महाउस पर हुई बैठक में अपने विचार रखे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने भी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि इस बैठक से कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधायकों अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, परगट सिंह और संगत सिंह गिल्जियान के साथ दोपहर का भोजन किया था।

उस बैठक में लोगों ने नौ मई को हुई बैठक में मंत्रियों के साथ मुख्य सचिव के व्यवहार का मुद्दा उठाया था। उस वक्त मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वासन दिया था कि वह इस पर ध्यान देंगे। सोमवार को हुई बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ यह मुद्दा भी उठा।  

Web Title: Punjab ministers told the chief minister - let the cabinet decide on the proposal against the chief secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे