Operation Lotus: 'ऑपरेशन लोटस' के दावों के बीच विधानसभा में बहुमत साबित करेगी मान सरकार, 22 सितंबर को होगा फ्लोर टेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2022 04:42 PM2022-09-19T16:42:21+5:302022-09-19T16:47:24+5:30

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में आप विधायकों के 'ऑपरेशन लोटस' के आरोपों के बीच बहुमत साबित करने के लिए 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी।

Punjab govt to take floor test to prove majority amid ‘Operation Lotus’ claims | Operation Lotus: 'ऑपरेशन लोटस' के दावों के बीच विधानसभा में बहुमत साबित करेगी मान सरकार, 22 सितंबर को होगा फ्लोर टेस्ट

Operation Lotus: 'ऑपरेशन लोटस' के दावों के बीच विधानसभा में बहुमत साबित करेगी मान सरकार, 22 सितंबर को होगा फ्लोर टेस्ट

Highlightsसीएम मान ने बहुमत सिद्ध करने के लिए 22 सितंबर को बुलाया विधानसभा का विशेष सत्रविशेष सत्र को लेकर सीएम भगवंत मान ने सोमवार को ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारीAAP ने भाजपा पर लगाया आप विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का आरोप

चंडीगढ़:पंजाब में 'ऑपरेशन लोटस' के दावों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में आप विधायकों के 'ऑपरेशन लोटस' के आरोपों के बीच बहुमत साबित करने के लिए 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी। इस संबंध में सोमवार को सीएम भगवंत मान ने पंजाबी में ट्वीट करते हुए लिखा, "दुनिया की किसी भी मुद्रा में लोगों की आस्था का कोई मूल्य नहीं है... गुरुवार 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा और यह विश्वास मत जमा करके कानूनी रूप से साबित होगा... इन्कलाब जिंदाबाद..!" 

बता दें कि सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके कम से कम 10 विधायकों को भाजपा के लोगों ने राज्य सरकार को गिराने के लिए 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ संपर्क किया है। पंजाब पुलिस ने 14 सितंबर को एक मामला दर्ज किया था, जब सत्तारूढ़ आप ने राज्य के डीजीपी से शिकायत की थी, जिसमें भाजपा पर उसके विधायकों को खरीदने के प्रयास का आरोप लगाया गया था।

राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और पार्टी विधायकों ने इस मुद्दे पर डीजीपी गौरव यादव से मुलाकात की और गहन जांच की मांग की। राज्य पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा था, "राज्य के कुछ विधायकों द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद, पंजाब पुलिस ने आईपीसी के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 और धारा 171-बी और 120-बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 

Web Title: Punjab govt to take floor test to prove majority amid ‘Operation Lotus’ claims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे