Punjab Elections 2022: दो साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब में आज पहली रैली, 10000 पुलिसकर्मी, ड्रोन-रोधी टीम तैनात

By विशाल कुमार | Published: January 5, 2022 08:00 AM2022-01-05T08:00:20+5:302022-01-05T08:02:22+5:30

प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक पीजीआईएमईआर सेटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। हालांकि, मोदी की यात्रा का कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे हैं।

punjab elections 2022 pm narendra modi firozepur rally 10000 policemen anti drone team | Punjab Elections 2022: दो साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब में आज पहली रैली, 10000 पुलिसकर्मी, ड्रोन-रोधी टीम तैनात

Punjab Elections 2022: दो साल बाद पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब में आज पहली रैली, 10000 पुलिसकर्मी, ड्रोन-रोधी टीम तैनात

Highlightsप्रधानमंत्री फिरोजपुर में 42,750 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।कुछ किसान संघ किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस के मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।सैकड़ों किसानों को रैली स्थल से करीब 12 किलोमीटर पहले कुलगाड़ी थाने में रोक दिया गया।

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर जिले में दो साल बाद पहली बार कोई रैली करने जा रहे हैं और इस दौरान करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों के साथ ड्रोन-रोधी टीम को तैनात किया गया है। हालांकि, मोदी की यात्रा का कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मोदी की यात्रा के मद्देनजर सीमावर्ती जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए एनएसजी, सेना और सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय से काम कर रही है। एक ड्रोन-रोधी दल भी तैनात किया गया है। रैली स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जैमर भी लगाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक पीजीआईएमईआर सेटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

हालांकि, कुछ किसान संघ सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून लाने तथा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस के मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. नागेश्वर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होने वाली फिरोजपुर यात्रा से पहले पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं।

किसानों को रैली स्थल से करीब 12 किलोमीटर पहले रोका गया

किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) के बैनर तले तरनतारन और अमृतसर से आए सैकड़ों किसानों को रैली स्थल से करीब 12 किलोमीटर पहले कुलगाड़ी थाने में रोक दिया गया।

केएमएससी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम अभी भी उनके दौरे का विरोध करेंगे। हम सीमा पर 750 किसानों की मौत को नहीं भूल सकते।

केएमएससी को पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर रोका गया, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए जिससे फाजिल्का-फिरोजपुर, जीरा-फिरोजपुर और तरनतारन-फिरोजपुर सड़कों पर जाम लग गया।

Web Title: punjab elections 2022 pm narendra modi firozepur rally 10000 policemen anti drone team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे