Punjab Elections 2022: पंजाब में बसपा 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 14 उम्मीदवारों की सूची जारी की

By अनिल शर्मा | Published: January 20, 2022 08:41 PM2022-01-20T20:41:47+5:302022-01-20T20:43:42+5:30

पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, बसपा की पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी फगवाड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

punjab elections 2022 bsp will contest on 20 seats in state list of 14 candidates released | Punjab Elections 2022: पंजाब में बसपा 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 14 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Punjab Elections 2022: पंजाब में बसपा 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, 14 उम्मीदवारों की सूची जारी की

Highlights पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए बसपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है20 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगीबसपा ने पंजाब चुनाव के लिए शिरोमणी अकाली दल से गठबंधन किया है

चंडीगढ़ः  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पंजाब विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के सिलसिले में गुरुवार को 14 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की। मायावती नीत बसपा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन किया है।

दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर हुए तालमेल के तहत बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। शेष सीटों पर शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी होंगे। पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, बसपा की पंजाब इकाई के प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी फगवाड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा नवांशहर सीट से नछत्तर पाल, पायल से जसप्रीत सिंह, भोआ से राकेश महाशा, पठानकोट से ज्योति भीम और दिनानगर से कमलजीत चावला चुनावी समर में उतरेंगे।

पार्टी ने दविंदर सिंह को कपूरथला से, कुलदीप सिंह लुबाना को जालंधर उत्तर से, सुशील कुमार को दसुया से, लखविंदर सिंह को उरमर से, वरिंदर सिंह को होशियारपुर साहिब से, नितिन नंदा को आनंदपुर साहिब से, शिव कुमार को बस्सी पठाना से एवं बलविंदर सिंह संधू को रायकोट से उम्मीदवार बनाया है।

Web Title: punjab elections 2022 bsp will contest on 20 seats in state list of 14 candidates released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे