Punjab Election 2022: अवैध रेत खनन में शामिल हैं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किया हमला

By भाषा | Published: January 22, 2022 09:47 PM2022-01-22T21:47:02+5:302022-01-22T21:52:19+5:30

Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता पंजाब बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रवर्तन निदेशालय के छापे में चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद मुख्यमंत्री और कांग्रेस पर शनिवार को हमला बोला।

Punjab Election 2022 CM Charanjit Singh Channi involved illegal sand mining former Chief Minister Amarinder Singh attacked | Punjab Election 2022: अवैध रेत खनन में शामिल हैं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किया हमला

आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सरकारी खजाने को लूटा है।

Highlights111 दिन के कार्यकाल में 1,111 करोड़ रुपये की लूट की है।चमकौर साहिब में वन भूमि सहित अवैध रेत खनन की जांच की मांग की।मुख्यमंत्री अवैध रेत खनन में अपने रिश्तेदार के भागीदार हैं।

Punjab Election 2022: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि अवैध रेत खनन में शामिल होने से चरणजीत सिंह चन्नी का इनकार करना “पूरी तरह झूठ” है।

अमरिंदर ने कहा कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली थी कि मुख्यमंत्री चन्नी और कांग्रेस के अन्य नेता तथा विधायकों की रेत माफिया में हिस्सेदारी है। पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, “ऊपर से नीचे तक, वरिष्ठ मंत्रियों के स्तर तक, बहुत से लोग शामिल हैं। मैं जब मुख्यमंत्री था तब मैंने सोनिया गांधी को बताया था।

उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं इस मामले में क्या कार्रवाई कर रहा हूं और मैंने उन्हें बताया कि मुझे ऊपर से शुरुआत करनी पड़ेगी।” गत वर्ष मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा, “मैंने अपने पूरे कार्यकाल में एक ही गलती की, कि मैंने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि सोनिया (गांधी) ने इसकी अनुमति नहीं दी थी और मैं कांग्रेस के प्रति वफादार था।”

उन्होंने कहा, “खनन माफिया में चन्नी के शामिल होने और ‘मीटू’ घटना में उनका नाम आने से उनकी पोल खुल गई है और लोग उन्हें पंजाब पर शासन करने के लायक नहीं मानते और नवजोत सिद्धू की मानसिक अस्थिरता ने उन्हें राज्य को चलाने में पूरी तरह नकारा साबित कर दिया है।” अमरिंदर सिंह ने आश्चर्य प्रकट करते हुए सवाल किया कि राहुल गांधी को इन लोगों में ऐसा क्या दिखा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए कांग्रेस द्वारा उन्हें अलग किया जाना समझ से परे था। 

Web Title: Punjab Election 2022 CM Charanjit Singh Channi involved illegal sand mining former Chief Minister Amarinder Singh attacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे