पंजाब के डीजीपी ने कहा- करतार में वो क्षमता है कि सुबह वहां किसी को भेजिए, शाम तक उसे आतंकवादी बना दिया जाएगा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 22, 2020 09:29 AM2020-02-22T09:29:39+5:302020-02-22T09:29:39+5:30

गुप्ता ने कहा, ''करतारपुर में एक संभावित क्षमता है कि आप सुबह किसी को एक साधारण व्यक्ति के तौर पर भेजते हैं और शाम तक वह प्रशिक्षित आतंकवादी के रूप में वापस आ जाता है। आप वहां छह घंटे के लिए हैं, आपको एक फायरिंग रेंज में ले जाया जा सकता है, आपको आईईडी बनाना सिखाया जा सकता है। ”

Punjab DGP says Kartarpur has potential to train somebody as a terrorist by evening, who goes in Morning | पंजाब के डीजीपी ने कहा- करतार में वो क्षमता है कि सुबह वहां किसी को भेजिए, शाम तक उसे आतंकवादी बना दिया जाएगा

पंजाब के पुलिस महानिदेशक। (फाइल फोटो, सोर्स- फेसबुक)

Highlightsपंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दिनकर गुप्ता का कहना है कि करतारपुर में ऐसा क्षमता है कि किसी को वहां सुबह भेजा जाए तो शाम तक उसे आतंकवादी बना दिया जाएगा।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दिनकर गुप्ता का कहना है कि करतारपुर में ऐसा क्षमता है कि किसी को वहां सुबह भेजा जाए तो शाम तक उसे आतंकवादी बना दिया जाएगा। 

करतारपुर गलियारे को खोलने के लिए सहमत होने के पाकिस्तान के इरादे पर सवाल उठाते हुए, पंजाब पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने कहा सिख तीर्थयात्रियों के लिए वीजा मुक्त मार्ग "आतंकवाद के दृष्टिकोण से एक बड़ी सुरक्षा चुनौती" था। उन्होंने कहा कि यह वजह के इतने वर्षों तक गलियारे नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश के  कुछ तत्व "तीर्थयात्रियों को लुभाने की कोशिश कर रहे थे और उन पर काबू पा रहे थे"।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गुप्ता ने कहा, ''करतारपुर में एक संभावित क्षमता है कि आप सुबह किसी को एक साधारण व्यक्ति के तौर पर  भेजते हैं और शाम तक वह प्रशिक्षित आतंकवादी के रूप में वापस आ जाता है। आप वहां छह घंटे के लिए हैं, आपको एक फायरिंग रेंज में ले जाया जा सकता है, आपको आईईडी बनाना सिखाया जा सकता है। ”

गुप्ता ने कहा, ''यह एक बड़ी चिंता है... इसीलिए इसे इन वर्षों में नहीं खोला गया था। मैं आठ वर्षों तक खुफिया ब्यूरो में था.. मैं वहां इसे हैंडल करता था। भावना यह थी कि यह गलियारा बड़ी सुरक्षा चुनौती होगा लेकिन बाद में जब समुदाय को यह चाहिए था तो इसे खोलना तय किया गया। इसलिए उन सभी सुरक्षा चिंताओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और हमने भी बात आगे बढ़ाई।''

गुप्ता ने कहा कि पिछले हफ्ते वह दिल्ली करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर विमर्श सत्र में थे। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान आधारित तत्वों और एजेंसियों ने कट्टर लोगों में संभावना तलाशना पहले ही शुरू कर दिया है। जो लोग वहां जा रहे हैं, वे उन्हें काबू में करने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी चिंता उन फोन को लेकर भी है जो वहां जा रहे हैं। पहले पाकिस्तान जाने वालों में बैसाखी और गुरुपर्व पर कुछ जत्थे ही थे। अब उनकी संख्या में बड़ा इजाफा है। यह बड़ी क्षमता है। इसलिए यह सुरक्षा चुनौती है।''

एक सवाल के जवाब में गुप्ता ने कहा कि भारत बहुत सौम्य देश है, यह दोनों देशों के लिए सुरक्षा की चिंता है। 

Web Title: Punjab DGP says Kartarpur has potential to train somebody as a terrorist by evening, who goes in Morning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे