कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से दिया इस्तीफा, कहा- मैंने सोनिया गांधी को सुबह ही बता दिया था

By विनीत कुमार | Published: September 18, 2021 04:25 PM2021-09-18T16:25:28+5:302021-09-18T17:26:21+5:30

पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद के बीच आज विधायक दल की बैठक शाम पांच बजे है। इससे पहले अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

Punjab Congress turmoil Captain Amarinder Singh press conference update | कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से दिया इस्तीफा, कहा- मैंने सोनिया गांधी को सुबह ही बता दिया था

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दिया (फोटो-एएनआई)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अपना इस्तीफा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंप दिया। इसके बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में सुबह की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बता दिया था।

गौरतलब है कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में फिर तेज हुई तनातनी के बीच पार्टी आलाकमान के निर्देश पर शनिवार शाम बुलाई गई विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

इससे पहले, कई विधायकों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक में इस्तीफा देने का फैसला किया। 

LIVE: अमरिंदर सिंह का इस्तीफा? जानें लाइव अपडेट

- सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है। वह अब से कुछ ही मिनटों में राजभवन गेट पर मीडिया को संबोधित करेंगे: रवीन ठुकराल, पंजाब सीएम के मीडिया सलाहकार


- कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ में राज्यपाल भवन पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि वे अपना इस्तीफा सौपेंगे।


- इस बीच, विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन एवं हरीश चौधरी तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।

- इससे पहले सूत्रों के मुताबिक, अमरिंदर सिंह सोनिया से बात की और बार-बार हो रहे ‘अपमान’ को लेकर नाराजगी और नाखुशी जताई।

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 50 से अधिक विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाए। सूत्रों का यह भी कहना है कि यह संकट ‘गंभीर’ है क्योंकि बहुत सारे विधायकों ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री को बदलने की मांग की है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Punjab Congress turmoil Captain Amarinder Singh press conference update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे