पंजाब मंत्रिमंडलः महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार, सीएम चन्नी ने की घोषणा, नवजोत सिंह सिद्धू ने किया था विरोध

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 9, 2021 06:36 PM2021-11-09T18:36:55+5:302021-11-09T18:41:04+5:30

पंजाब कांग्रेसः महाधिवक्ता एपीएस देओल ने आरोप लगाया था कि नवजोत सिंह सिद्धू सरकार और महाधिवक्ता के कार्यालय के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं।

Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu gets his way CM Channi accepts resignation Advocate General APS Deol | पंजाब मंत्रिमंडलः महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार, सीएम चन्नी ने की घोषणा, नवजोत सिंह सिद्धू ने किया था विरोध

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था। (file photo)

Highlightsमुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यह जानकारी दी।पुलिस फायरिंग की घटनाओं में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे।सीएम ने कहा कि महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने नियुक्ति का विरोध किया था। पंजाब मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यह जानकारी दी।

नवजोत सिद्धू तब से देओल की नियुक्ति पर सवाल उठा रहे हैं, जब से उन्हें पंजाब के महाधिवक्ता का प्रभार दिया गया था। देओल 2015 में बेअदबी के बाद पुलिस फायरिंग की घटनाओं में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे।

महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके द्वारा रिक्त किये गये पद पर बुधवार को नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू , देओल को हटाने पर जोर दे रहे थे जिन्होंने 2015 की बेअदबी घटनाओं और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी से जुड़े मामलों में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा कि महाधिवक्ता ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दिया था। चन्नी ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने आज इसे (इस्तीफा) स्वीकार कर लिया।’’ उन्होंने कहा कि इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल, नये महाधिवक्ता को नियुक्त किया जाएगा।’’

Web Title: Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu gets his way CM Channi accepts resignation Advocate General APS Deol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे