पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों की सेवा 3 महीने बढ़ाने की घोषणा की

By भाषा | Published: September 7, 2020 08:05 PM2020-09-07T20:05:43+5:302020-09-07T20:05:43+5:30

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि महामारी के बीच चिकित्सा सेवा की मांग में संभावित बढ़ोतरी के मद्देनजर मुख्य सचिव से तकनीकीविदों और प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती की प्रक्रिया को भी तेज करने को कहा है।

Punjab Chief Minister announced extension of service for retired doctors by 3 months | पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों की सेवा 3 महीने बढ़ाने की घोषणा की

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsसमीक्षा बैठक के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग विशेषज्ञ कर्मियों के संबंध में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की मदद कर रहा है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घर पर पृथक-वास में रह रहे गरीबों के लिए भोजन के पैकेट बांटने के लिए उपायुक्तों के अंतर्गत कमेटी भी बनाने को कहा है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच सभी सेवानिवृत्त डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सेवाओं को तीन महीने बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की । मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल के पूर्व के एक फैसले के मुताबिक इन डॉक्टरों को 30 सितंबर तक का सेवा विस्तार दिया गया था।

अब उनकी सेवा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है । उन्होंने महामारी के बीच चिकित्सा सेवा की मांग में संभावित बढ़ोतरी के मद्देनजर मुख्य सचिव से तकनीकीविदों और प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती की प्रक्रिया को भी तेज करने को कहा है।

अधिकारियों और चिकित्सा, स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग विशेषज्ञ कर्मियों के संबंध में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की मदद कर रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घर पर पृथक-वास में रह रहे गरीबों के लिए भोजन के पैकेट बांटने के लिए उपायुक्तों के अंतर्गत कमेटी भी बनाने को कहा।

यह भी फैसला किया गया कि सरकारी अस्पताल भर्ती चल रहे गंभीर मरीजों को जरूरत पड़ने पर घर का खाना मुहैया कराने की अनुमति दे सकेंगे। सिंह ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। भाषा आशीष नरेश नरेश

 

Web Title: Punjab Chief Minister announced extension of service for retired doctors by 3 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे