पंजाब: बीएसएफ मेस में कॉन्स्टेबल की गोलीबारी में कॉन्स्टेबल सहित पांच जवानों की मौत, एक घायल

By विशाल कुमार | Published: March 6, 2022 01:10 PM2022-03-06T13:10:08+5:302022-03-06T13:21:43+5:30

एक बयान में बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, अमृतसर में मुख्यालय 144 बीएन खासा में सीटी सत्तेप्पा एसके द्वारा अपने ही साथियों की हत्या के कारण 6 मार्च को बीएसएफ के 5 जवान घायल हो गए थे। 

punjab bullets-fired-at-amritsar-bsf-mess-5 dead including-attacker-one-injured | पंजाब: बीएसएफ मेस में कॉन्स्टेबल की गोलीबारी में कॉन्स्टेबल सहित पांच जवानों की मौत, एक घायल

पंजाब: बीएसएफ मेस में कॉन्स्टेबल की गोलीबारी में कॉन्स्टेबल सहित पांच जवानों की मौत, एक घायल

Highlightsकथित तौर पर गोलीबारी करने वाले बीएसएफ कॉन्स्टेबल की भी मौत हो गई है।हादसे में घायल एक जवान गंभीर हालत में है।सभी घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमृतसर:अमृतसर के खासा गांव स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मेस में आज कथित तौर पर एक बीएसएफ जवान ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें कम से कम पांच जवानों की मौत हो गई।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस दुखद घटना में कथित तौर पर गोलीबारी करने वाले बीएसएफ कॉन्स्टेबल की भी मौत हो गई है। वहीं, हादसे में घायल एक जवान गंभीर हालत में है।

एक बयान में बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, अमृतसर में मुख्यालय 144 बीएन खासा में सीटी सत्तेप्पा एसके द्वारा अपने ही साथियों की हत्या के कारण 6 मार्च को बीएसएफ के 5 जवान घायल हो गए थे। 

इस घटना में सीटी सत्तेप्पा एसके भी घायल हो गया। 6 घायलों में से सीटी सत्तेप्पा सहित 5 की जान चली गई है। घायलों में एक की हालत नाजुक है। तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

बयान ने यह भी पुष्टि की कि अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी। इस बीच, सभी घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुतप्पा महाराष्ट्र का रहने वाला था। ज्यादा ड्यूटी लगने की वजह से वह बहुत परेशान था। इसको लेकर उसने एक अधिकारी से बहस भी कर ली थी।

Web Title: punjab bullets-fired-at-amritsar-bsf-mess-5 dead including-attacker-one-injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे