पंजाब: अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने थाने में किया खुद को सरेंडर, पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है खालिस्तानी नेता

By आजाद खान | Published: March 20, 2023 07:44 AM2023-03-20T07:44:28+5:302023-03-20T08:16:16+5:30

बता दें कि जब से पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए अपने सर्च ऑपरेशन को तेज किया है तब से पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में पुलिस ने अब तक उसके 112 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही पुलिस द्वारा कई हथियार और कार भी बरामद किए गए है।

Punjab Amritpal Singh uncle and driver surrendered themselves in police station Khalistani leader is still away from police | पंजाब: अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने थाने में किया खुद को सरेंडर, पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है खालिस्तानी नेता

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsखालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने खुद को सेंरडर किया है। वे अमृतपाल सिंह के मर्सिडीज कार में बैठकर थाने गए थे। जानकारी के अनुसार, इन लोगों ने शनिवार की आधी रात को सरेंडर किया है।

चंड़ीगढ़: रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के चाचा और सिंह के ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार 18 मार्च से अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है और इस कारण जगह-जगह सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच अमृतपाल सिंह के कई साथियों और समर्थकों को पुलिस ने पकड़ा है लेकिन अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

एबीपी की एक खबर के अनुसार, इस बीच यह खबर आई है कि अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। खबर के मुताबिक, दोनों शनिवार की आधी रात को अमृतपाल की मर्सिडीज कार में थाने आए थे जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। 

कर सकता है अमृतपाल सिंह भी सरेंडर- रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार, जिस मर्सिडीज कार में अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने खुद को पुलिस के आगे सरेंडर किया है, उसी कार में अमृतपाल सिंह भी इनके साथ भागा था। ऐसे में रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह भी इनकी तरह जल्द ही सरेंडर कर सकता है। 

रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि डीआईजी स्तर का एक अधिकारी अमृतपाल सिंह के सरेंडर किए हुए चाचा से लगातार नेगोशिएट कर रहे है ताकि अमृतपाल सिंह भी उनकी तरह सरेंडर कर दे। ऐसे में सरेंडर के बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह के पास से 32 बोर का पिस्तौर और एक लाख रुपए कैश भी बरामद किया है। 

112 लोग हो चुके है गिरफ्तार

बता दें कि पंजाब पुलिस ने अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया है जो किसी न किसी तरीके से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से जुड़े है। पुलिस द्वारा 18 मार्च को शुरू की गई कार्रवाई 19 मार्च को भी जारी थी और ऐसे में पुलिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए अपना सर्च ऑपरेशन और भी तेज कर दिया है। 

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने सात अवैध हथियार, 300 से अधिक बुलेट और तीन गाड़ियां बरामद की है। इसके साथ कई पुलिस को कई फोन भी मिले है जिनकी तकनीकी विश्लेषण के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को भी गिरफ्तार किया है और रिपोर्ट में दावा है कि उसके फोन में कई पाकिस्तान नंबर भी मौजूद है। 
 

Web Title: Punjab Amritpal Singh uncle and driver surrendered themselves in police station Khalistani leader is still away from police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे