पुलवामा हमला: गुजरात के मुख्यमंत्री, विहिप और कांग्रेस ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2019 07:18 PM2019-02-15T19:18:12+5:302019-02-15T19:18:12+5:30

सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

Pulwama terror attack Gujrat CM, BJP and Cong cancel programmes | पुलवामा हमला: गुजरात के मुख्यमंत्री, विहिप और कांग्रेस ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

पुलवामा हमला: गुजरात के मुख्यमंत्री, विहिप और कांग्रेस ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। रूपाणी के अलावा गुजरात भाजपा और कांग्रेस ने भी शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाले अपने कार्यक्रमों और बैठकों को रद्द कर दिया।

गुजरात के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी घटना को लेकर प्रदर्शन किये जा रहे हैं। राजकोट में प्रवीण तोगड़िया के संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सदस्यों ने आतंकवादियों के पुतले जलाए और करारा जवाब देने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की भी शाम को राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह के प्रदर्शन करने की योजना है।

रूपाणी ने ट्विटर पर पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सुरेंद्रनगर और मोडासा में आयोजित होने वाले अपने कार्यक्रमों को रद्द करने की घोषणा की। गुजरात के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी ने ट्वीट किया कि आज शाम धोराजी और अमरेली में होने वाले क्लस्टर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है।

विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कहा है कि उसने शुक्रवार शाम को पार्टी मुख्यालय में होने वाली तीन महत्वपूर्ण बैठकों को रद्द कर दिया है। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि शहीदों के सम्मान में पार्टी ने यहां साबरमती आश्रम में कैंडल मार्च का आयोजन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज तीन बैठकें रद्द कर दी। हमारी पार्टी सैनिकों पर इस कायराना हमले की निंदा करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।’’

जम्मू-कश्मीर में अब तक तक के सबसे घातक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हो गए और 40 से ज्यादा घायल हो गए। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी कार से सीआरपीएफ के काफिले में टक्कर मार दी। 

सीआरपीएफ के 78 वाहनों का काफिला 2500 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर आ रहा था। हमलावर ने जिस बस में टक्कर मारी वह 54वीं बटालियन की थी जिसमें 44 जवान सवार थे। सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

जैश प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर दावा किया कि इसे आदिल अहमद डार उर्फ वकास कमांडो ने अंजाम दिया। आदिल अहमद डार पुलवामा के काकापोर का रहने वाला था और 2018 में जैश में शामिल हुआ था। डार पुलवामा के गुंडी बाग से आतंकी नेटवर्क चलाता था।

इस घटना से पूरे देश में दुख और गुस्से का माहौल है। इस नापाक हरकत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे देश में मांग की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उरी के बाद यह देश पर सबसे बड़ा हमला है। पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।

Web Title: Pulwama terror attack Gujrat CM, BJP and Cong cancel programmes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे