पुलवामाः लश्कर-ए-तैयबा कमांडर ढेर, साथी भी मारा गया, घायल युवक की मौत, दो एके 47 राइफल्स और 10 राउंड गोलियां बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 28, 2020 04:41 PM2020-09-28T16:41:37+5:302020-09-28T16:41:37+5:30

पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच रविवार की शाम शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार सुबह तक जारी रही थी। सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद लश्कर के दो आतंकवादियों से मार गिराया था, जबकि सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Pulwama Lashkar-e-Taiba commander killed killed death of injured youth two AK 47 rifles and 10 rounds of bullets recovered | पुलवामाः लश्कर-ए-तैयबा कमांडर ढेर, साथी भी मारा गया, घायल युवक की मौत, दो एके 47 राइफल्स और 10 राउंड गोलियां बरामद

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा सेक्टर के सम्बूरा में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी।

Highlightsएक साथी भी मारा गया जो कश्मीर में युवकों की भर्ती करता था। जबकि मुठभेड़ स्थल पर हुए विस्फोट में घायल एक नागरिक ने आज दम तोड़ दिया।तलाशी अभियान के दौरान जो दो शव मिले हैं वे एक लश्कर के टाप कमांडर एजाज अहमद रेशी तथा उसके साथी सज्जाद अहमद सोफी के थे। बुरहान वानी से पहले आतंकी बना था और उस पर लाखों रुपयों का इनाम इसलिए था क्योंकि वह बीसियों हमलों में शामिल था।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने पुलवामा के सम्बूरा गांव में पांच सालों से एक्टिव लश्करे तौयबा के उस टाप कमांडर को मार गिरया है जिस पर लाखों रुपयों का इनाम था। उसका एक साथी भी मारा गया जो कश्मीर में युवकों की भर्ती करता था। जबकि मुठभेड़ स्थल पर हुए विस्फोट में घायल एक नागरिक ने आज दम तोड़ दिया।

पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच रविवार की शाम शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार सुबह तक जारी रही थी। सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद लश्कर के दो आतंकवादियों से मार गिराया था, जबकि सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जो दो शव मिले हैं

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जो दो शव मिले हैं वे एक लश्कर के टाप कमांडर एजाज अहमद रेशी तथा उसके साथी सज्जाद अहमद सोफी के थे। रेशी पिछले पांच सालों से एक्टिव था और वह बुरहान वानी से पहले आतंकी बना था और उस पर लाखों रुपयों का इनाम इसलिए था क्योंकि वह बीसियों हमलों में शामिल था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा सेक्टर के सम्बूरा में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की एक टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके को घेरना शुरू किया। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया एवं वहां तलाशी अभियान चलाया गया।

मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद

मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए। पुलिस ने दो एके 47 राइफल्स और 10 राउंड गोलियां तथा बारूद एनकाउंटर स्थल से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला ही रहे थे कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। रातभर रुक रुककर फायरिंग होती रही और सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

इस बीच अनंतनाग जिले के सिरहामा में शुक्रवार को मुठभेड़ स्थल पर एक जिंदा ग्रेनेड के अचानक फटने से घायल हुए एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी खत्म होने के बाद वहां गए यासीन अहमद राथर, एक जिंदा ग्रेनेड के अचानक फटने से घायल हो गया था।

अनंतनाग के एसएसपी संदीप चौधरी ने बताया कि आतंकवादियों ने तीन ग्रेनेड दागे थे। दो फूट गए जबकि तीसरे को मलबे से बरामद नहीं किया जा सका। घायल व्यक्ति को वह ग्रेनेड मलबे से मिला था और वह उठाते समय फट गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Web Title: Pulwama Lashkar-e-Taiba commander killed killed death of injured youth two AK 47 rifles and 10 rounds of bullets recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे