पुलवामा एनकाउंटरः सुरक्षा बलों ने ढेर किए दो आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 10, 2018 10:43 AM2018-11-10T10:43:06+5:302018-11-10T10:43:06+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें दो आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। 

Pulwama Encounter: Two militants killed, search Operation underway | पुलवामा एनकाउंटरः सुरक्षा बलों ने ढेर किए दो आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

पुलवामा एनकाउंटरः सुरक्षा बलों ने ढेर किए दो आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तिकून इलाके में शनिवार तड़के आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद भी हुए हैं। इससे पहले त्राल में भी एक आतंकी को ढेर किया गया था। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आज तड़के आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद घेराबंदी की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्मी की 55 आरआर, 180/183 बीएन सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में सफलता हासिल की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो आतंकी मारे गए हैं लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकी पुलवामा के बेल्लो का लियाकत और बाभर का वाजिद है।


बातें कि घाटी में आए दिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो रही है। एक दिन पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर का भतीजा उस्मान हैदर भी मारा गया था। उस्मान जैश स्नाइपर टीम का उपप्रमुख था।

इस ऑपरेशन में 42 राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। सेना ने जैसे ही आतंकियों की धर पकड़ शुरू की। दहशतगर्दों ने अपने ठिकाने से फायरिंग शुरू कर दी। कई घंटे तक चले इस ऑपरेशन में आखिरकार सेना ने उस घर को उड़ा दिया, जहां से छिपकर आतंकी सेना पर गोलियां बरसा रहे थे। यहां से सेना को तीन शव, और एमफोर स्नाइपर राइफल मिली है।

Web Title: Pulwama Encounter: Two militants killed, search Operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे