पुलवामा हमला: अमेरिका ने की निंदा, कहा- आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हम भारत सरकार के साथ 

By भाषा | Published: February 15, 2019 09:38 AM2019-02-15T09:38:45+5:302019-02-15T10:18:57+5:30

बृहस्पतिवार को हुए हमले में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

Pulwama Attacks: America says to combat terrorism we are with India | पुलवामा हमला: अमेरिका ने की निंदा, कहा- आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हम भारत सरकार के साथ 

पुलवामा हमला: अमेरिका ने की निंदा, कहा- आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हम भारत सरकार के साथ 

Highlightsअमेरिकी विदेश मंत्रालय को ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हम भारत सरकार के साथ हैं। पुलवामा हमले की पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया है।

अमेरिका ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की शुक्रवार को निंदा करते हुए सभी देशों से आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और समर्थन नहीं देने की अपील की। यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया है।

बृहस्पतिवार को हुए हमले में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। जैश के एक आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की एक बस में विस्फोटक लदे वाहन से टक्कर मार दिया। जिससे हुए विस्फोट में सैनिक शहीद हुए हैं।

हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह किसी भी रूप में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है।

शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने कहा, "भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की अमेरिका कड़े शब्दों में निंदा करता है।" 

पैलाडिनो ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र की ओर से आतंकवादी घोषित पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने इस जघन्य कृत्य की जिम्मेदारी ली है। हम सभी देशों से आह्वान करते हैं कि वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का पालन करें ताकि आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह और समर्थन देने से बचा जा सके।" 

English summary :
America's Reaction on Pulwama Terror Attack:The United States condemned Friday's terrorist attack in Pulwama district of Jammu and Kashmir, urging all countries not to provide safe haven and support to terrorists. This attack was done by Pakistan-based terrorist organization Jaish-e-Mohammad.


Web Title: Pulwama Attacks: America says to combat terrorism we are with India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे