पुलवामा हमले के जिम्मेदार आतंकियों को चुकानी होगी बड़ी कीमत, भारतीय सेना को दे दी है पूरी आजादी: पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2019 11:10 AM2019-02-15T11:10:04+5:302019-02-15T11:26:29+5:30

पुलवामा हमला: CCS की बैठक के बाद बोले पीएम मोदी आतंकवादियों को चुकानी होगी बहुत बड़ी कीमत, भारतीय सेना को पूरी आजादी दे दी गई है

pulwama attack: pm modi after ccs meeting said terrorist will pay the price have full freedom to indian army | पुलवामा हमले के जिम्मेदार आतंकियों को चुकानी होगी बड़ी कीमत, भारतीय सेना को दे दी है पूरी आजादी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को आहुत कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कायराना हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी होगी। 

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय सेना को पूरी आजादी दे दी गयी है। प्रधानमंत्री ने उन सभी देशों के प्रति आभार भी जताया जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन किया है। 

पीएम मोदी से पहले वरिष्ठ बीजेपी सांसद अरुण जेटली ने मीडिया को बताया कि सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान को दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का फैसला किया है।

गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बसों के काफिले पर आत्मघाटी कार बम से हमला कर दिया जिसमें अभी तक 40 जवान शहीद हो चुके हैं। 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान घायल हैं जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा की हालत नाजुक है। 

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार बताया था। 

पुलवामा हमले के कुछ देर बाद ही जैश-ए-मोहम्मद ने एक वीडियो जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। जैश ने आतंकवादी आदिल अहमद डार का एक वीडियो जारी किया था और उसे इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया था।

आदिल अहमद डार साल 2018 में ही आतंकी संगठन जैश में शामिल  हुआ था। 

पुलवामा हमले पर सीसीएस की बैठक के बाद पीएम मोदी का बयान

- हमें अपने सैनिकों के सौर्य पर पूरा भरोसा है
- सभी देश प्रेमियों से मैं यही कहुंगा कि सही जानकारी हमारी एजेंसियों को पहुचांएगे ताकि हमारी लड़ाई
- मैं आतंकवादियों को बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। उनको बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
- यह वक्त बेदह की संवेदनशील होने वाला है।
- हम सब राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें। गुनाहगारों को कड़ी सजा मिलेगी।
- हम जीतने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
- पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे
- मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि, ये बहुत ही संवेदनशील और भावुक समय है, इसलिए राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें। इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, ये स्वर विश्व में जाना चाहिए:
- सेना को पूरी आजादी दे दी गई है। 



 

English summary :
PM Narendra Modi on Pulwama terror attack: After the meeting of the Cabinet Committee on Security (CCS) on the Pulwama terror attack on CRPF jawan convoy on Friday, Prime Minister Narendra Modi said in his speech that the terrorists responsible for this terror attack will have to pay huge price. PM Narendra Modi said in his speech that the Indian Army has been given full freedom. Prime Minister Modi also expressed gratitude towards all those countries who have supported India against terrorism.


Web Title: pulwama attack: pm modi after ccs meeting said terrorist will pay the price have full freedom to indian army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे