पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान पर सिद्धू 'सॉफ्ट', पूछा- क्या कुछ लोगों की वजह से पूरे देश को ठहराया जा सकता है जिम्मेदार?

By भाषा | Published: February 15, 2019 02:25 PM2019-02-15T14:25:24+5:302019-02-15T14:33:11+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’’

Pulwama Attack: Navjot Singh Sidhu favours talks with Pak, asks if entire nation can be blamed for handful of people? | पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान पर सिद्धू 'सॉफ्ट', पूछा- क्या कुछ लोगों की वजह से पूरे देश को ठहराया जा सकता है जिम्मेदार?

पुलवामा हमले के बाद भी पाकिस्तान पर सिद्धू 'सॉफ्ट', पूछा- क्या कुछ लोगों की वजह से पूरे देश को ठहराया जा सकता है जिम्मेदार?

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के ‘‘कायरतापूर्ण’’ हमले की कड़ी निंदा करते हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पूछा कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

जम्मू कश्मीर में सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 350 किलोग्राम विस्फोटक से लदे एक वाहन से पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?’’

आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवानों की मौत के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पंजाब विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सिद्धू ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह कायरतापूर्ण कार्रवाई है और मैं सख्ती से इसकी निंदा करता हूं। हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’’

राहुल बोले- पूरा विपक्ष इस वक्त देश और सरकार के साथ: राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवाद देश को बांटने और तोड़ने की कोशिश करता है। कोई भी शक्ति इस देश को तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। पूरा का पूरा विपक्ष, देश और सरकार के साथ खड़ा है। हमारे दिल में चोट पहुंची है। मैं सुरक्षा बलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है। यह बहुत भयावह त्रासदी है. आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है. यह हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला. हम सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।

Web Title: Pulwama Attack: Navjot Singh Sidhu favours talks with Pak, asks if entire nation can be blamed for handful of people?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे