पुलवामा हमला: शहीदों की शहादत में इस साल होली नहीं मनाएंगे CRPF के जवान

By भाषा | Published: March 20, 2019 02:24 PM2019-03-20T14:24:23+5:302019-03-20T14:24:23+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए थे। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।

Pulwama Attack: CRPF Not Celebrate Holi As Mark Of Respect To Jawans Killed | पुलवामा हमला: शहीदों की शहादत में इस साल होली नहीं मनाएंगे CRPF के जवान

पुलवामा हमला: शहीदों की शहादत में इस साल होली नहीं मनाएंगे CRPF के जवान

केन्द्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) जम्मू कश्मीर में पिछले महीने आत्मघाती हमले में शहीद 40 जवानों के सम्मान में इस साल आधिकारिक रूप से होली नहीं मनाएगा। 

सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) आर आर भटनागर ने मंगलवार को यहां बल के 80वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वामपंथी चरमपंथियों या नक्सलियों का प्रभाव 40 प्रतिशत तक कम हुआ है और अब देश में कुछ ही क्षेत्र बचे हैं जो अब इससे प्रभावित नहीं हैं।

दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए डीजी ने कहा कि बल शहीद जवानों के परिजन की मदद के लिए एक ‘मोबाइल एप’ बना रहा है। उन्होंने कहा कि पुलवामा में 14 फरवरी को आत्मघाती हमले में शहीद 40 जवानों के सम्मान में 21 मार्च को होली के मौके पर कोई ‘‘आधिकारिक जश्न’’ नहीं होगा।

डीजी ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में, आतंकवाद से निपटना एक चुनौती है। बल ने कश्मीर घाटी में पिछले साल अभियानों में 210 आतंकवादियों को मार गिराया।’’ 

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए थे। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

जवाबी कार्रवाई ने भारतीय सेना किए एयर स्ट्राइक 

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। इसकी जानाकारी भारतीय वायुसेना ने अधिकारिक तौर पर प्रेसवार्ता कर दी थी। उन्होंने कहा था कि हमने पाकिस्तान में हवाई बमों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में टारगेट हिट किए थे। 

Web Title: Pulwama Attack: CRPF Not Celebrate Holi As Mark Of Respect To Jawans Killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे