पुलवामा हमला: CRPF ने जारी किए टोल फ्री नंबर, कहा- संकट में फंसे किसी भी कश्मीरी के लिए है ‘मददगार’ 

By भाषा | Published: February 17, 2019 08:52 AM2019-02-17T08:52:12+5:302019-02-17T08:52:12+5:30

‘मददगार’ हेल्पलाइन ने इस सिलसिले में एक ट्वीट कर कहा है कि इस समय राज्य से बाहर कश्मीरी छात्र और आम लोग उसके ट्वीटर हैंडल ‘@सीआरपीएफ मददगार’ पर संपर्क कर सकते हैं। 

Pulwama attack: CRPF issued toll free number, says ready to help Kashmiri trapped in the crisis | पुलवामा हमला: CRPF ने जारी किए टोल फ्री नंबर, कहा- संकट में फंसे किसी भी कश्मीरी के लिए है ‘मददगार’ 

पुलवामा हमला: CRPF ने जारी किए टोल फ्री नंबर, कहा- संकट में फंसे किसी भी कश्मीरी के लिए है ‘मददगार’ 

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरियों को कथित तौर पर दी जा रही धमकियों की खबरों के मद्देनजर श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ हेल्पलाइन ने शनिवार को उनसे कहा कि वे किसी भी तरह के उत्पीड़न के मामले उनसे संपर्क करें।

‘मददगार’ हेल्पलाइन ने इस सिलसिले में एक ट्वीट कर कहा है कि इस समय राज्य से बाहर कश्मीरी छात्र और आम लोग उसके ट्वीटर हैंडल ‘@सीआरपीएफ मददगार’ पर संपर्क कर सकते हैं। 

किसी भी कठिनाई या उत्पीड़न का सामना करने में शीघ्र सहायता के लिए वे 24 घंटे टोल फ्री नंबर 14411 या 7082814411 पर एसएमएस कर सकते हैं।


इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों की तस्वीर शेयर की थी। सीआरपीएफ मे अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सभी शहीद जवानों की तस्वीरे शेयर करते हुए कहा कि CRPF के बहादुरों ने बलिदान दिया और 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहादत प्राप्त की। इसके पहले सीआरपीएफ ने कहा था कि इस हमले का हम बदला लेकर रहेंगे।


सीआरपीएफ ने कुल 40 शहीद जवानों की तस्वीर शेयर की है। इससे पहले सीआरपीए ने ट्वीट किया कि हम नहीं भूलेंगे, नहीं माफ करेंगे। पुलवामा हमले में मारे गए हमारे सैनिक भाईयों और उनके परिवारों के साथ हम खड़े हैं। इस हमले का हम बदला लेकर रहेंगे। 

Web Title: Pulwama attack: CRPF issued toll free number, says ready to help Kashmiri trapped in the crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे