पुलवामा हमला: सीएम नवीन पटनायक ने ओडिशा के दो जवानों के परिजनों से की बात, हमले में 49 जवान हुए शहीद

By भाषा | Published: February 15, 2019 05:04 PM2019-02-15T17:04:36+5:302019-02-15T17:04:36+5:30

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और हमले में शहीद हुये ओडिशा के दो सीआरपीएफ(CRPF) जवानों के परिजनों से शुक्रवार को बातचीत की। पुलवामा आतंकी हमले में अभी तक 49 सीआरपीएफ जवान शहीद हो चुके हैं। अभी करीब एक दर्जन जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है।

pulwama attack: cm Naveen Patnaik talked to martred CRPF jawans family | पुलवामा हमला: सीएम नवीन पटनायक ने ओडिशा के दो जवानों के परिजनों से की बात, हमले में 49 जवान हुए शहीद

पुलवामा हमला: सीएम नवीन पटनायक ने ओडिशा के दो जवानों के परिजनों से की बात, हमले में 49 जवान हुए शहीद

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और हमले में शहीद हुये ओडिशा के दो सीआरपीएफ(CRPF) जवानों के परिजनों से शुक्रवार को बातचीत की। इस हमले में कुल 49 जवान शहीद हो गये। 
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, मुख्यमंत्री ने शहीद प्रसन्ना साहू और शहीद मनोज बेहेरा के परिजनों से टेलीफोन पर बातचीत की और उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से बहुत दुखी हूं। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं"।
पटनायक ने वित्त मंत्री एस बी बेहेरा और स्वास्थ्य मंत्री प्रताप जेना को शहीदों के परिजनों से मुलाकात करने के भी निर्देश दिये।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर के शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर भुवनेश्वर लाए जाएंगे और बाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उन्हें उनके संबंधित गांवों में ले जाया जाएगा। 

साहू की बेटी रुचि ने कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मेरे पिता ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।"

पुलवामा हमले के शहीदों के शव आज से भेजे जा रहे हैं घर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुये कायराना आतंकी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ जवानों के शव आज दोपहर को उनके घरों पर भेजे जाएंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हालांकि 37 शवों में से अधिकतर की पहचान कर ली गई है, उनमें से कुछ की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण उनकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शव उनके परिवारों को सौंप दिए जाएंगे।

आतंकी हमले के मद्देनजर हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गये गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल सत्य पाल मलिक, सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर, शव को भेजे जाने से पहले श्रीनगर में दिवंगत आत्माओं को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गये।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपने काम पर वापस लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया।

श्रीनगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर पुलवामा के इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

  

 

Web Title: pulwama attack: cm Naveen Patnaik talked to martred CRPF jawans family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे