पुलवामा हमला: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से की एकजुटता की अपील, रद्द किए गए पार्टी के कार्यक्रम

By भाषा | Published: February 15, 2019 11:44 AM2019-02-15T11:44:39+5:302019-02-15T11:44:59+5:30

पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 44 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

Pulwama attack: BJP President Amit Shah appealed for all political parties, canceles party's work | पुलवामा हमला: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से की एकजुटता की अपील, रद्द किए गए पार्टी के कार्यक्रम

पुलवामा हमला: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों से की एकजुटता की अपील, रद्द किए गए पार्टी के कार्यक्रम

Highlightsभाजपा ने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कियेजैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 44 जवान शहीद हो गए

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमलों को कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताते हुए शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों से राजनीति से उपर उठकर एकसाथ आने की अपील की।

शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से पूरा देश गहरे शोक में है, इस तरह की घृणा और हिंसा को बढ़ावा देने वाली बर्बर मानसिकता के ख़िलाफ़ देश में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्वासन दिया किया है कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।’’

उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीय, राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले हमारे देश के वीर सैनिकों के परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। आने वाली पीढ़ियां उनकी वीरता को याद करेंगी। हम घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह ऐसा समय है जब हम सभी को साथ आना होगा और भारत को मजबूत तथा सुरक्षित बनाने के अपने संकल्प को और बल प्रदान करना होगा।

शाह ने कहा, ‘‘मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि आइए हम राजनीति से ऊपर उठकर पूरी दुनिया को बतायें कि हम साथ हैं। हम सबके लिये वतन के आगे कुछ नहीं है।’’

गौरतलब है कि पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

भाजपा ने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द किये

 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के सभी नेताओं ने शुक्रवार को होने वाले अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।

गौरतलब है कि पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी को शुक्रवार को मध्यप्रदेश के इटारसी में एक रैली को संबोधित करना था। जबकि शाह का ओडिशा और छत्तीसगढ़ में राजनीतिक कार्यक्रम था। इन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

मोदी और शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेता आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रैलियां और अन्य राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं।

Web Title: Pulwama attack: BJP President Amit Shah appealed for all political parties, canceles party's work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे