पुलवामा जैसे आतंकी हमलों पर रोक के लिए भारत पारित कराएगा UN में 33 साल से अटका मसौदा: अरुण जेटली

By भाषा | Published: February 15, 2019 04:24 PM2019-02-15T16:24:45+5:302019-02-15T16:34:12+5:30

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले में अब तक 49 जवान शहीद हो गए। इसके बाद दिल्ली में पीएम मोदी की अध्य़क्षता में सीसीएस की बैठक हुई।

Pulwama attack: Arun Jaitley says India pressure on international terrorism to implement | पुलवामा जैसे आतंकी हमलों पर रोक के लिए भारत पारित कराएगा UN में 33 साल से अटका मसौदा: अरुण जेटली

पुलवामा जैसे आतंकी हमलों पर रोक के लिए भारत पारित कराएगा UN में 33 साल से अटका मसौदा: अरुण जेटली

Highlightsपुलवामा हमले के बाद दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सीसीएस की बड़ी बैठक होगी। तंकवाद की परिभाषा को लेकर एकराय नहीं बन पाने के कारण संयुक्त राष्ट्र में 1986 से अटका हुआ है

भारत अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद संबंधी मसौदा संधि को जल्द अंगीकार करने के लिये दबाव बनायेगा जो 1986 के बाद से संयुक्त राष्ट्र में लंबित है । वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को यह बात बतायी ।

पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति :सीसीएस: की बैठक के बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में पुलवामा आतंकवादी हमले के कारण उत्पन्न वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया और इस बारे में गहन विचार विमर्श किया गया।

1986 से अटका हुआ है यह संधि

उन्होंने कहा कि साथ ही संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के विषय पर मसौदा अंतरराष्ट्रीय संधि को अमलीजामा पहनाने के विषय पर पहल करना तय हुआ है। यह विषय आतंकवाद की परिभाषा को लेकर एकराय नहीं बन पाने के कारण संयुक्त राष्ट्र में 1986 से अटका हुआ है और यह मसौदा संधि 33 वर्षो से लागू नहीं की जा सकी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ चर्चा करेगा।

जेटली ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि विदेश मंत्रालय पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्ण रूप से अलग-थलग करने के लिये कूटनीतिक पहल आरंभ करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना अध्यक्ष और सीआरपीएफ के डीजी भी शामिल हुए हैं।

गौरतलब है कि पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

Web Title: Pulwama attack: Arun Jaitley says India pressure on international terrorism to implement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे