'हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?, पुलवामा की बरसी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे कई सवाल

By पल्लवी कुमारी | Published: February 14, 2020 10:29 AM2020-02-14T10:29:10+5:302020-02-14T10:29:10+5:30

Pulwama attack anniversary: 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 76 वीं बटालियन के एक काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे।

Pulwama attack anniversary: Rahul gandhi questions on Modi govt Who benefitted the most from the attack? | 'हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?, पुलवामा की बरसी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे कई सवाल

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsपुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किया था।जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अदील अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी।

पुलवामा हमले के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ कई सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें इस सवालों को पूछना चाहिए।' राहुल गांधी ने पुलवामा को लेकर तीन सवाल उठाए हैं। वो इस प्रकार है..., पहला सवाल-  ' हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?'। दूसरा सवाल- हमले को लेकर हुई जांच का क्या परिणाम निकला?'। तीसरा सवाल- सुरक्षा में चूक के लिए बीजेपी की सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?।' 14 फरवरी 2019 को  पुलवामा में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व बल) के काफिले पर हमला किया गया था। जिसमें  सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। 

पुलवामा हमला और भारत की जवाबी कार्रवाई

14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर  6 वीं बटालियन का काफिला गुजर रहा था। लेकिन सड़क के दूसरी तरफ से आकर जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी की कार ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले को टक्कर मारी और विस्फोट हुआ, जिसमें 40 जवान शहीद हुए। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली।

घटना को अंजाम  जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अदील अहमद डार ने दी थी। पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद कै ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया था। भारतीय सेना ने दावा किया था कि 300 आतंकवादी मारे गए हैं।

Web Title: Pulwama attack anniversary: Rahul gandhi questions on Modi govt Who benefitted the most from the attack?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे