पुडुचेरी में कांग्रेस विधायक पर लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज, सफाई में कहा, 'बांट रहा था गरीबों को सब्जी'

By रजनीश | Published: March 26, 2020 12:59 PM2020-03-26T12:59:58+5:302020-03-26T13:08:30+5:30

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि पुलिस ने विधायक और अन्य लोगों पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुडुचेरी में कोरोना वायरस के खतरे के बीच लॉकडाउन है।

Puducherry Congress MLA A John Kumar booked for coronavirus lockdown violation | पुडुचेरी में कांग्रेस विधायक पर लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज, सफाई में कहा, 'बांट रहा था गरीबों को सब्जी'

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsओरलियनपेट पुलिस ने भी विधायक और अन्य के खिलाफ बंद के नियमों का उल्लंघन करने के सिलसिले में मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। विधायक जॉन कुमार का कहना है कि मैं गरीब लोगों को सब्जी बांट रहा था क्योंकि लॉकडाउन के चलते जरूरी सामानों की कीमत बढ़ गई है।

पुडुचेरीकांग्रेस के एक विधायक पर कथित तौर पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने और पुडुचेरी के एक गांव में लोगों को दान देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उपराज्यपाल किरण बेदी ने गुरूवार को यह जानकारी दी।

बेदी ने मीडियाकर्मियों को भेजे वॉट्सऐप्प संदेश में कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक ए जॉन और 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बुधवार को पड़ोस के नेल्लीथोप में उनके घर के बाहर लोगों को कथित तौर पर दान देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

ओरलियनपेट पुलिस ने भी विधायक और अन्य के खिलाफ बंद के नियमों का उल्लंघन करने के सिलसिले में मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उप राज्यपाल ने कहा कि पुलिस ने विधायक और अन्य लोगों पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुडुचेरी में कोरोना वायरस के खतरे के बीच लॉकडाउन है।



इस पूरे मामले में विधायक जॉन कुमार का कहना है कि मैं गरीब लोगों को सब्जी बांट रहा था क्योंकि लॉकडाउन के चलते जरूरी सामानों की कीमत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अब गरीबों की मदद करने पर एफआईआर दर्ज हो रही है। जॉन ने कहा कि उन अधिकारियों पर केस क्यों नहीं दर्ज हो रहे हैं जो मीटिंग कर रहे हैं।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Puducherry Congress MLA A John Kumar booked for coronavirus lockdown violation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे