ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, बोले जनता फैसला करेगी कौन है 'गद्दार'

By रुस्तम राणा | Published: December 6, 2021 08:51 AM2021-12-06T08:51:13+5:302021-12-06T08:51:13+5:30

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मैं इस स्तर पर गिरना नहीं चाहता..जो लोग ओसामा को ओसामा जी और सत्ता में आने पर धारा 370 को पुनः लागू करने की बात करते हैं...फैसला जनता करेगी कि कौन गद्दार है और कौन नहीं?

public will decide as to who is a traitor, who isn’t says Jyotiraditya Scindia over remark of Digvijaya Singh calling him a “traitor” | ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, बोले जनता फैसला करेगी कौन है 'गद्दार'

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Highlightsकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को बताया था 'खानदारी गद्दार'कहा था ‘‘एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है।’’

public will decide as to who is a traitor, who isn’t says Jyotiraditya Scindia over remark of Digvijaya Singh calling him a “traitor”

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के 'गद्दार' वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि इस बात का फैसला जनता करेगी कि कौन गद्दार है और कौन नहीं? दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ बताया, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मैं इस स्तर पर गिरना नहीं चाहता..जो लोग ओसामा को ओसामा जी और सत्ता में आने पर धारा 370 को पुनः लागू करने की बात करते हैं...फैसला जनता करेगी कि कौन गद्दार है और कौन नहीं? 

कांग्रेस नेता दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में (वर्ष 2018 में हुए चुनाव में) कांग्रेस की सरकार तो बन गयी थी। सिंधिया जी चले गए छोड़कर और 25-25 करोड़ रुपये ले गए एक-एक विधायक का। अरे कांग्रेस के साथ गद्दारी कर गए। इसका मैं क्या करूं। किसने सोचा था। जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी।’’उन्होंने आगे कहा, ‘‘इतिहास इस बात का साक्षी है। एक व्यक्ति गद्दारी करता है, तो उसकी पीढ़ी दर पीढ़ी गद्दारी पे गद्दारी करती है।’’

वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इस पर कहा, ‘‘आज दिग्विजय को सिंधिया में तमाम प्रकार की बुराइयां एवं दोष नजर आते हैं। जब सिंधिया कांग्रेस पार्टी में थे तब वह उनके आगे-पीछे घूमा करते थे और उनकी तारीफें किया करते थे। मुझे दिग्विजय की सोच पर तरस आता है। दिग्विजय जी गद्दारी तो आपने एवं कमलनाथ (मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) ने की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ धोखा उसे कहते हैं जिसे आपने एवं कमलनाथ ने दिया है। गद्दारी उसको कहते हैं, जो आपने एवं कमलनाथ ने की है और जिसका नतीजा आपको पिछले साल हुए प्रदेश की 28 विधानसभा उपचुनाव में मिला।

Web Title: public will decide as to who is a traitor, who isn’t says Jyotiraditya Scindia over remark of Digvijaya Singh calling him a “traitor”

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे