PSPCL Recruitment 2021: क्लर्क से लेकर जूनियर इंजीनियर तक, 2632 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

By दीप्ती कुमारी | Published: June 7, 2021 11:14 AM2021-06-07T11:14:28+5:302021-06-07T11:14:28+5:30

पीएसपीसीएल ने 2,632 पदों पर रिक्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून है। उम्मीदवार योग्यता के अनुरूप विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं। जानें इस बारे में पूरी डिटेल

pspcl recuritment vacancies 2021 for 2632 post punjab job from clerk to je graduates can apply | PSPCL Recruitment 2021: क्लर्क से लेकर जूनियर इंजीनियर तक, 2632 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए पीएसपीसीएल में काम करने का सुनहरा मौका 2,632 पदों पर निकाली गई हैं रिक्तियां, 1700 सहायक लाइनमैन के पदों पर होगी बहाली आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून है, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

चंडीगढ़: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड( पीएसपीसीएल ) ने सहायक लाइनमैन और अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 मई से 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं । इस भर्ती के माध्यम से पंजाब सरकार के स्वामित्व वाली बिजली उत्पादन और वितरण कंपनी पीएसपीसीएल में कुल 2,632 पद भरे जाएंगे । योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है । 

PSPCL Recruitment 2021: रिक्तियों से संबंधित जानकारी

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने गैर तकनीकी राजस्व लेखाकार के लिए 18, क्लर्क के लिए 549, जूनियर इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल के लिए 75, सहायक लाइनमैन के लिए 1700, सहायक सब स्टेशन अटेंडेंट के लिए 229 पदों की रिक्तियां निकाली है। 

योग्यता

इन पदों के लिए रखी गई योग्यताएं कुछ ऐसी है:

 गैर तकनीकी राजस्व लेखाकार : उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ रेगुलर बीकॉम डिग्री या न्यूनतम 50% अंकों के साथ रेगुलर एमकॉम होना चाहिए । 

क्लर्क : उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।  अंग्रेजी और पंजाबी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग टेस्ट पास करना होगा । 

जूनियर इंजीनियर/ इलेक्ट्रिकल : उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ बीई/ बी टेक/  बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए ।

असिस्टेंट लाइनमैन : उम्मीदवार के पास लाइनमैन ट्रेड में मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए । इसके साथ राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होना चाहिए ।

असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट : 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन में पूर्णकालिक रेगुलर डिप्लोमा या 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक रेगुलर डिप्लोमा है या  60% अंकों के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन में नियमित डिप्लोमा अनिवार्य है । 

आयु सीमा : इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष होगी । हालांकि पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट होगी । 

PSPCL Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन

1. पीएसपीसीएल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।

2. होम पेज पर दिए गए Recruitment टैब पर क्लिक करें । 

3. भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें । 

4. अब आप 'अप्लाई' बटन दबाकर फॉर्म भर सकते हैं ।

5. आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना ना भूलें ।

6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य की आवश्यकताओं के लिए प्रिंटआउट जरूर निकाल लें । 

सामान्य और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपए  है । वहीं अनुसूचित जाति और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए शुल्क 590 रुपए है । जो उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए योग्य हैं । उन्हें अलग से शुल्क जमा करना होगा और अलग से आवेदन भी करना होगा ।

Web Title: pspcl recuritment vacancies 2021 for 2632 post punjab job from clerk to je graduates can apply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे